Asia Cup 2025 Final: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रनों से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पाकिस्तान के इस जीत के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि 28 सितंबर को होने वाले फाइनल मकाबले में किस किस टीम की भिंडत होने वाली है. दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 28 सितंबर को होने वाला फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.
खास बात ये है कि एशिया कप के इतिहास में यह पहला मौका है, जब फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. वहीं, हाल ही में फाइनल में पहुंचते ही पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है. पाकिस्तानी कप्तान ने भारत को चैलेंज करते हुए कहा कि उनकी टीम किसी को भी हरा सकती है, यहां तक कि भारत को भी.
सलमान का बड़ा बयान
दरअसल, बांग्लादेश से मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान अली आगा ने कहा कि “यदि हम इस तरह के मुकाबले जीत सकते हैं, तो हम एक बहुत स्पेशल टीम हैं. हमारी टीम में हर खिलाड़ी ने बेहतरीन खेल दिखाया है. हालांकि, बैटिंग में हमे सुधार की जरूरत है, लेकिन हम उस पर काम करेंगे. ” पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि हमें पता है कि फाइनल में हमें क्या करना है और हम रविवार को पूरी ताकत से उतरेंगे. हमारी टीम में जो आत्मविश्वास है, वह हमें किसी भी टीम को चुनौती देने का हक देता है. भारत जैसे मजबूत टीम के खिलाफ भी हम अपना बेस्ट देंगे.”
शाहीन अफरीदी की तारीफ
बता दें कि बाग्लादेश के खिलाफ जीत में पाकिस्तान की गेंदबाजी का अहम योगदान रहा. खासकर शाहीन शाह अफरीदी का. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता. ऐसे में उनके टीम के कप्तान सलमान ने कहा कि “शाहीन एक खास खिलाड़ी हैं. उन्होंने जो टीम के लिए जरूरत थी, वह दिया. हम शुरू में गेंदबाजी में अच्छा दबाव बना पाए, यही वजह है कि हम मैच जीत सके.”
बांग्लादेश की हार का कारण
वहीं बांग्लादेश के स्टैंड-इन कप्तान जकर अली ने हार के लिए अपनी टीम की बैटिंग को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि “पिछले दो मैचों में हमारी बैटिंग कमजोर रही है. हालांकि गेंदबाजी ने अच्छा काम किया, लेकिन बैटिंग ने हमें मैच हारने पर मजबूर किया.”
फाइनल का रोमांच
अब एशिया कप 2025 का फाइनल एक बहुप्रतीक्षित मुकाबला बन चुका है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह तीसरी भिड़ंत होगी. पहले ग्रुप स्टेज और सुपर-4 में दोनों टीमें एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं और दोनो मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब देखना ये है कि इस तीसरे मुकाबले में किसका सिक्का उछलता है.
इसे भी पढें:-थाईलैंड सरकार की ओर से टूरिस्ट्स को मिलती है ये फ्री सुविधाएं, एक नजर में देखें पूरी लिस्ट