खत्‍म होगा क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार! एशिया कप 2025 के शेड्यूल को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Asia Cup 2025: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, दरअसल, उनका लंबे समय से ऐशि‍या कप का इंतजार खत्‍म होने वाला है. ये खबर भारत और पाकिस्‍तान दोनों के ही क्रिकेट फैंस के लिए राहत देने वाली है. बता दें कि अलगे 24 से 48 घंटों के भीतर ही एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल जारी हो सकता है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों का ये इंतजार खत्‍म हो जाएगा कि एशिया कप कब से कब तक खेला जाएगा.

क्रिकबज के एक रिपोर्ट के मुताबिक, एशिया कप को लेकर अब हालात सुधरते दिख रहे हैं और शेड्यूल की घोषणा महज औपचारिकता बनकर रह गई है. यह जानकारी हाल ही में ढाका में आयोजित एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC की मीटिंग के बाद सामने आई है. बता दें कि यह मीटिंग भी भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चल रहे कूटनीतिक तनाव के चलते विवादों में रही. हालांकि, अब मामला सुलझता नजर आ रहा है.

इन दिन होगी पूरे शेड्यूल की घोषणा

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि  एशिया कप का शेड्यूल एक साथ नहीं, बल्कि दो चरणों में जारी किया जाएगा. ऐसे में 26 जुलाई को इसकी आंशिक घोषणा हो सकती है, जबकि बाकी शेड्यूल 28 जुलाई तक सामने आएगा. साथ ही ये भी उम्‍मीद जताई जा रही है कि टूर्नामेंट 10 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा, हालांकि इन तारीखों में अभी बदलाव संभव है.

दुबई और अबू धाबी होंगे वेन्यू

बता दें कि टूर्नामेंट के मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई और अबू धाबी में खेले जाने की संभावना है. दरअसल, मौसम, सुविधाएं और व्यावसायिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए इन शहरों को प्राथमिकता दी गई है. वहीं, इस बार इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान BCCI है, जो शेड्यूल के अंतिम मसौदे पर काम कर रहा है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है, लेकिन कुल मिलाकर समय सीमा वही रहेगी.  सितंबर का दूसरा या तीसरा हफ्ता.

ACC के आधिकारिक मंच से BCCI कर सकता है घोषणा

दरअसल, BCCI ने ACC को बताया है कि कुछ व्यावसायिक साझेदारों से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी होनी बाकी हैं, जिसके बाद शेड्यूल पर मुहर लगेगी. वहीं, 24 जुलाई को ढाका मीटिंग के बाद से यह मामला BCCI पर छोड़ दिया गया था. ऐसे में संभावना है कि टूर्नामेंट की घोषणा ACC के आधिकारिक मंच से BCCI द्वारा की जाएगी.

इसे भी पढें:-पवन कल्याण की इस फिल्म ने सैयारा के कलेक्शन को दी मात, सिनेमाघरों में मचाया तहलका

Latest News

FY26 में अटल पेंशन योजना ने 8 करोड़ से अधिक एनरोलमेंट किए दर्ज, जुड़े 39 लाख नए सदस्य

वित्त मंत्रालय के मुताबिक, अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) ने FY26 में अब तक 39 लाख नए सदस्यों...

More Articles Like This

Exit mobile version