पाकिस्तानी भारत के खिलाफ फैला रहे थे प्रोपेगेंडा! रिकी पोटिंग के जवाब से साजिश नाकाम!

Delhi: एशिया कप 2025 में 15 सितंबर को खेले गए भारत- पाकिस्तान मैच के बाद दोनों टीमों के बीच हैंडशेक को लेकर बवाल मच गया. भारत ने यह मुकाबला सात विकेट से जीता था लेकिन मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाने जैसी घटनाओं ने तूल पकड लिया. इस मुद्दे पर जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चिट्टी और पत्र के माध्यम से लड़ रहा था तो दूसरी ओर उसकी मशीनरी अपना प्रोपेगेंडा चला रही थी.

गलत तरीके से इस्तेमाल किया विदेशी खिलाड़ियों का नाम

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों ने भारत को नीचा दिखाने के लिए विदेशी खिलाड़ियों का नाम गलत तरीके से इस्तेमाल किया. इस फेक कैंपेन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग को घसीटा गया. उनके नाम से भारत विरोधी बयान सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए लेकिन पोंटिंग ने इस झूठे और फेक कैंपेन की हवा निकाल दी. 15 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक झूठा दावा वायरल हुआ, जिसमें लिखा हुआ था कि पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा कि यह मैच हमेशा भारत के हारने के तौर पर याद रखा जाएगा.

भारत को बताया गया सबसे बड़ा लूजर

पाकिस्तान टीम ने हाथ मिलाने की जो कोशिश की, उसने उन्हें जेंटलमैन गेम का असली चैंपियन बना दिया और इसी कोट में भारत को सबसे बड़ा लूजर बताया गया. सोशल मीडिया पर फेक न्यूज और प्रोपेगेंडा को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म डी-इंटरनेट डाटाने भी इस मामले की पोल खोली. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान-आधारित अकाउंट्स जानबूझकर भारत विरोधी नैरेटिव बनाने के लिए पोंटिंग के नाम पर झूठे बयान फैला रहे हैं.

बिल्कुल नहीं दिए हैं मैंने ये बयान

जब मामला पॉन्टिंग तक पहुंचा तो उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर सफाई दी. कहा कि मुझे सोशल मीडिया पर मेरे नाम से कुछ टिप्पणियां की जा रही हैं. इसकी जानकारी मुझे है. कृपया ध्यान रखें कि मैंने ये बयान बिल्कुल नहीं दिए हैं और न ही एशिया कप के बारे में कोई सार्वजनिक टिप्पणी की है. 15 सितंबर को खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. लेकिन विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया.

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से नहीं किया हैंडशेक

इसके बाद मैच के खत्म होने पर भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हैंडशेक नहीं किया. इसी घटना को आधार बनाकर सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा किया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी बयान जारी कर भारतीय खिलाड़ियों के व्यवहार को खेल भावना के खिलाफ बताया और आईसीसी में शिकायत की. साथ ही उन्होंने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की, लेकिन आईसीसी ने इस पर किसी भी तरह का एक्शन लेने से मना कर दिया है क्योंकि हाथ मिलाना नियम नहीं बल्कि सद्भावना है.

इसे भी पढ़ें. PM Modi 75th birthday: पीएम मोदी मध्यप्रदेश से देंगे विकास और सेवा का संदेश, धार में टेक्सटाइल पार्क का करेंगे शिलान्यास

 

Latest News

केरल में बेहद चौंकाने वाला खुलासा! पेरेंट्स से लेकर सरकार भी हैरान, जानें क्या है मामला?

Thiruvananthapuram: केरल में एक बेहद चौंकाने वाला मामला आया है. राज्य में छात्रों की आत्महत्या दर बढ़ती जा रही...

More Articles Like This

Exit mobile version