Asian Games 2023 में भारत ने रचा इतिहास, 71 मेडल जीतकर तोड़ा ये रिकॉर्ड

Must Read

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में 4 अक्टूबर को भारत ने गोल्ड जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. इसके साथ ही भारत ने एशियाई खेलों में सबसे ज़्यादा मेडल का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 4 अक्टूबर की सुबह तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत ने गोल्ड मेडल जीता. ओजस और ज्योति की जोड़ी ने साउथ कोरिया को महज 1 पाइंट के अंतर से हराकर ये इतिहास रच दिया है.

71 मेडल जीतकर तोड़ा अपना रिकॉर्ड
बता दें, तीरंदाजी के कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत ने 159 अंक हसिल किए जबकि साउथ कोरिया 158 अंक ही अटक गया. अब भारत के पास कुल 71 मेडल हो चुके हैं. इसमें 16 गोल्ड, 26 सिल्वर, 29 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इसके पहले भारत ने 2018 एशियाड में 16 गोल्ड सहित कुल 70 मेडल जीतकर अपना रिकॉर्ड बनाया था. भारत ने सबसे पहले 1951 के एशियाई खेलों में कुल 51 मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें 15 गोल्ड मेडल थे.

एशियन गेम्स में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
Asian Games 2023 – 71 मेडल (16 गोल्ड, 26 सिल्वर, 29 ब्रॉन्ज)
Asian Games 2018 – 70 मेडल (16 गोल्ड, 23 सिल्वर, 31 ब्रॉन्ज)
Asian Games 2010 – 65 मेडल (14 गोल्ड, 17 सिल्वर, 34 ब्रॉन्ज)
Asian Games 2014 – 57 मेडल (11 गोल्ड, 10 सिल्वर, 36 ब्रॉन्ज)

Latest News

Lucknow में पुरोहितों के सम्मेलन में मतदान के लिए प्रेरित करने और सनातन धर्म की रक्षा करने वाले प्रत्याशी को विजयी बनाने का लिया...

UP News: लखनऊ के आलमबाग स्थिति अवध चैराहा के निकट के. के. पैलेस गेस्ट हाउस में पुजारियों/पुरोहितों का एक...

More Articles Like This