आज से शुरू होगा World Cup का पहला अभ्यास मैच, जानें किससे होगा भारत का मुकाबला

ICC ODI World Cup Warm-up Matches 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup) का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. इससे पहले 29 सितंबर यानी आज से सभी टीमें वॉर्म-अप मैच खेलेंगी. आज कुल 3 मैच होंगे. पहला मुकाबला श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (Sri Lanka Vs Bangladesh) के बीच गुवाहटी में होगा.

वहीं, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (South Africa Vs Afghanistan) के बीच दूसरा मुकाबला तिरूवनंतपुरम में होगा. तीसरा मैच न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान (New Zealand Vs Pakistan) के बीच हैदराबाद में होगा. इसके अलावा टीम इंडिया पहला वॉर्म-अप मैच इंग्लैंड (India Vs Engaland) के खिलाफ 30 सितंबर को खेलेगी.

भारत का इन देशों से होगा मुकाबला
भारतीय टीम अपना पहला वॉर्म-अप मुकाबला 30 सितंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. ये मैच गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद 3 अक्टूबर को टीम का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड्स से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा. ये मैच अपने निर्धारित समय 2 बजे से शुरू होंगे.

ये भी पढ़ें- IND vs SL: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार में ही जीता सोना, श्रीलंका को मात दे रचा इतिहास

जानिए कितने मैच वॉर्म अप मैच खेलेंगी सभी टीमें
आपको बता दें कि विश्व कप से पहले सभी टीमें 2-2 अभ्यास मैच खेलेंगी. ये मुकाबला 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक होगा. इन मैचों के लिए 3 वेन्यू चुने गए हैं. इसमें बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाटही, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद क्रिकेट स्टेडियम शामिल हैं.

आखिरी वक़्त में किया गया बदलाव
आज से वॉर्म-अप मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है. मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने स्क्वाड में आखिरी बदलाव किया है. दरअसल, ऑलराउंडर अक्षर पटेल अब तक इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं. इस वजह से टीम स्टार स्पिनर आर अश्विन, अक्षर पटेल को रिप्लेस कर विश्व कप टीम का हिस्सा बन गए हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version