Washington: शतरंज की दुनिया से एक दुखद खबर आई है. अमेरिका के जाने-माने शतरंज ग्रैंडमास्टर डैनियल नारोडित्स्की का निधन हो गया है. महज 29 साल की उम्र में उनके जाने से शतरंज के फैंस को गहरा सदमा लगा है. नरोडित्स्की अपने खेल के साथ कमेंट्री के लिए मशहूर थे. वह स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट थे और शतरंज की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम थे. डैनियल नारोडित्स्की की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
हाल ही में भी जीती थी यूएस नेशनल ब्लिट्ज चैंपियनशिप
नरोडित्स्की 18 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर बन गए थे. हाल ही में यूएस नेशनल ब्लिट्ज चैंपियनशिप भी जीती थी. भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने शोक जताया है. शार्लोट शतरंज केंद्र ने एक बयान में कहा कि हमें डैनियल नारोडित्स्की के अप्रत्याशित निधन की खबर बेहद दुख के साथ बतानी पड़ रही है. डैनियल एक प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी, शिक्षक और शतरंज कम्यूनिटी के प्रिय सदस्य थे. वह एक प्यारे बेटे, भाई और वफादार दोस्त भी थे. आइए हम डैनियल के शतरंज के प्रति जुनून और हम सभी को मिली प्रेरणा को याद करके उन्हें श्रद्धांजलि दें.
नारोदित्स्की के निधन से सचमुच स्तब्ध हूं- विश्वनाथन आनंद
भारत के दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने उनके लिए लिखा ‘ग्रैंड मास्टर डैनियल नारोदित्स्की के निधन से सचमुच स्तब्ध हूं. एक बेहतरीन शतरंज कमेंटेटर और शिक्षक. एक सच्चे और नेक इंसान. उनका जीवन बहुत जल्दी चला गया. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. शतरंज जगत को उनकी कमी खलेगी.’डैनियल नारोडित्स्की की मौत की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. परिवार की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. उनके पिता व्लादिमीर यूक्रेन से आये थे जबकि उनकी मां लीना अजरबैजान की हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए भी कॉलम लिखा करते थे डैनियल
6 साल की उम्र में डैनियल ने अपने पिता से शतरंज सिखना शुरू कर दिया था. वह न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए भी कॉलम लिखा करते थे. 1995 में जन्मे डैनियल नारोदित्स्की अमेरिकी शतरंज की सबसे होनहार प्रतिभाओं में एक थे. उन्होंने 2007 की विश्व यूथ चैंपियनशिप के अंडर-12 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता और 17 साल की उम्र में 2013 के अमेरिकी जूनियर चैंपियन बने. उन्होंने उसी साल 18 साल की उम्र में ग्रैंडमास्टर का खिताब जीता और 2017 में 2647 की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की. उन्होंने पांच यूएस चैंपियनशिप में अमेरिका का प्रतिनिधित्व भी किया. महज 14 साल की उम्र में अपनी पहली बुक मास्टरिंग पोजिशनल चेस पब्लिश की.
इसे भी पढ़ें. CM नीतीश कुमार का आज से चुनावी शंखनाद, 24 अक्टूबर को बिहार पहुंचेंगे PM Modi