जंप रोप में तीन बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले हरबख्श सिंह का निधन, समुद्र की तेज लहरों में बह गया युवा खिलाड़ी

New Delhi: गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हरबख्श सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि भारत को भी बेहिसाब सम्मान और गर्व दिलाया. हरबख्श सिंह एक जाने-माने जंप रोप प्रतियोगी और कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर थे, जिन्होंने अपनी एथलेटिक क्षमता, क्रिएटिविटी और खेल के प्रति जुनून से दुनिया भर के जंप रोप समुदायों को प्रेरित किया. इंटरनेशनल जंप रोप यूनियन ने बहुत ही भावुक नोट पोस्ट किया है. खबरों के मुताबिक 8 जनवरी 2026 को हरबख्श सिंह दिल्ली की रस्सी कूद टीम के साथ चेन्नई में थे.

दो दिनों के प्रयासों के बाद शव बरामद

इसी बीच समुद्र तट के पास एक तेज लहर उन्हें समुद्र में बहा ले गई, जिसके बाद तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया. दो दिनों के प्रयासों के बाद उनका शव 10 जनवरी को बरामद किया गया. इंटरनेशनल जंप रोप यूनियन ने हरबख्श सिंह के निधन पर एक बहुत ही भावुक नोट पोस्ट किया. उस पोस्ट में लिखा था कि बहुत दुख के साथ इंटरनेशनल जंप रोप यूनियन भारत के एक प्यारे इंटरनेशनल जंप रोप एथलीट और सम्मानित जज हरबख्श सिंह के निधन की खबर शेयर कर रहा है.

दुनिया भर के जंप रोप समुदाय का दिल टूट गया

उनके जाने से दोस्त, परिवार, टीम के साथी और दुनिया भर के जंप रोप समुदाय का दिल टूट गया है. नेशनल लेवल के बेहतरीन खिलाड़ी से इंटरनेशनल लेवल पर पहचाने जाने वाले एथलीट तक का उनका सफर भारतीय जंप रोप को ग्लोबल स्टेज पर ले गया और एक सर्टिफाइड जज के तौर पर उनके योगदान ने प्रतियोगिताओं को निष्पक्षता, उत्साह और गहरी टेक्निकल समझ से समृद्ध किया.

अनगिनत एथलीटों और जजों को किया प्रभावित

हरबख्श की विरासत मेडल्स और रिकॉर्ड्स से कहीं आगे है. उन्हें एक मेंटर, सपोर्टर और रोल मॉडल के रूप में जाना जाता था, जिनकी एनर्जी और लगन ने अनगिनत एथलीटों और जजों को प्रभावित किया. इवेंट्स, वर्कशॉप और प्रतियोगिताओं में उनकी मौजूदगी प्रोत्साहन और खेल भावना से भरी होती थी.

इसे भी पढ़ें. Magh Bihu 2026: पीएम मोदी ने माघ बिहू पर की किसानों की सराहना, कहा- ‘संतोष और कृतज्ञता का एक नाम’

Latest News

थाईलैंड में ट्रेन हादसे में मौत का आंकड़ा 32 तक पहुंचा, भारत ने जताया दुख, घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना

New Delhi: थाईलैंड में हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है. हादसे में...

More Articles Like This

Exit mobile version