Champions Trophy: पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, इस देश में हो सकता है चैंपियंस ट्रॉफी!

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ICC Champions Trophy 2025: हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप का में टीम इंडिया ने खिताब हासिल किया है. वहीं, अब सभी की नजरें साल 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी पर है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.

जानिए कहां हो सकता है मैच?

दरअसल, आईसीसी का अगला टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है और इसकी मेजबानी पाकिस्तान करेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी को शेड्यूल का प्रपोजल भी दिया है, जिसके अनुसार यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा. वहीं, बीसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहती है. सूत्रों की मानें तो भारत आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी के मैच दुबई या श्रीलंका में आयोजित करने के लिए कहेगा.

पाकिस्तान क्यों नहीं जाना चाह रही टीम इंडिया

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई आईसीसी से दुबई या श्रीलंका में मैचों की मेजबानी करने के लिए कह सकता है. ये जानकारी बीसीसीआई सूत्रों ने एएनआई को दी है. भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. इसके पीछे की वजह भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से चल रहे तनावपूर्ण संबंध हैं. हालांकि, इस मामले पर आखिरी फैसला केंद्र सरकार पर निर्भर करेगा. इसी वजह से भारत और पाकिस्तान दोनों क्रिकेट टीमों के बीच कोई सीरीज भी नहीं खेली जाती है, भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप के दौरान ही मैच खेले जाते हैं.

बीसीसीआई कर सकता है ये मांग

ज्ञात हो कि इससे पहले एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली थी. इस दौरान भी टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी. इस दौरान र्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में होस्ट किया गया था. चार मैच पाकिस्तान और बाकी मैच श्रीलंका में खेले गए थे. टीम इंडिया ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले थे और फाइनल भी यहीं हुआ था. ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई इस बार भी आईसीसी के सामने भी हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रख सकता है.

कब किससे होगा मुकाबला?

टीम इंडिया अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. इसके बाद दूसरा मुकाबला वो 23 फरवरी को न्यूजीलैंड से खेलेगी. वहीं, ग्रुप स्टेज का तीसरा और आखिरी मैच भारत टूर्नामेंट के मेजबान और अपने चिर-प्रतिद्वन्दी पाकिस्तान से 1 मार्च को खेलेगी.

Latest News

शरीर में Vitamin-D कम होने पर भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, वरना सप्लीमेंट्स भी हो जाएंगे बेअसर

Vitamin-D की कमी से बचने के लिए केवल सप्लीमेंट्स लेना काफी नहीं है. आपको अपनी डाइट में कुछ खास चीजों से बचना चाहिए, ताकि विटामिन-D के अवशोषण में कोई रुकावट न हो. जानें कौन सी 5 चीजें आपकी सप्लीमेंट्स की असरकारिता को कम कर सकती हैं.

More Articles Like This

Exit mobile version