भारत के लिए 7 सितंबर का दिन खास, ‘बिलियर्ड्स के जादूगर’ Pankaj Advani ने रचा था इतिहास

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pankaj Advani: भारत के मशहूर ‘क्यू खिलाड़ी’ पंकज आडवाणी बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों खेलों में अपनी अद्भुत उपलब्धियों के लिए पहचाने जाते हैं. ‘बिलियर्ड्स के जादूगर’ ने अब तक कई विश्व खिताब जीते हैं. अपने शांत स्वभाव और सटीक खेल तकनीक के लिए युवाओं के प्रेरणा स्रोत बनने वाले पंकज आडवाणी ने ‘7 सितंबर’ को भारतीय खेल जगत के लिए बेहद खास बनाया है.

Pankaj Advani सफल बिलियर्ड्स खिलाड़ियों में से एक

16 साल पहले भारतीय स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अनुभवी प्रतिद्वंद्वी माइक रसेल को शिकस्त देकर विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया था. इस जीत के साथ आडवाणी ने साबित किया कि वह आधुनिक युग के सबसे सफल बिलियर्ड्स खिलाड़ियों में से एक हैं. यह खिताबी मुकाबला माइक रसेल और पंकज आडवाणी के बीच 7 सितंबर 2009 को लीड्स में खेला गया था.

नौ बार के चैंपियन माइक रसेल को हराया

माइक रसेल सेमीफाइनल में भारत के रूपेश शाह को 1366-880 से शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचे थे, जबकि आडवाणी ने हमवतन ध्रुव सितवाला को 1037-972 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी. 24 साल की उम्र में पंकज आडवाणी ने नॉर्दर्न स्नूकर सेंटर पर नौ बार के चैंपियन माइक रसेल को 2030-1253 से हराकर बड़ा उलटफेर करते हुए खिताब अपने नाम किया. इसी के साथ पंकज आडवाणी विश्व पेशेवर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय बने. उनसे पहले साल 2006 में गीत सेठी ने यह टाइटल जीतकर इतिहास रचा था. उन्हीं गीत सेठी को टूर्नामेंट के लीग मैच में 818-482 से हराकर पंकज खिताबी मुकाबले तक पहुंचे थे.

पद्म भूषण अवॉर्ड और पद्म श्री से नवाजे गए

यह पंकज आडवाणी का पहला पेशेवर बिलियर्ड्स विश्व खिताब था. इससे पहले पंकज एमेच्योर विश्व बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप जीत चुके थे. फरवरी 2025 में पंकज आडवाणी ने अपना 14वां एशियन चैंपियनशिप खिताब जीता. उनके नाम पांच एशियन स्नूकर खिताब और नौ एशियन बिलियर्ड्स खिताब हैं. इस खिलाड़ी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते अर्जुन अवॉर्ड, पद्म भूषण अवॉर्ड और पद्म श्री से नवाजा जा चुका है.

ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 5 रन से हराकर वनडे सीरीज जीती, 27 साल बाद मिली यह बड़ी सफलता

Latest News

युवाओं के लिए सुनहरा मौका, UP में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती, इस प्रकार करें आवेदन

Jobs 2025 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देखने वाले युवाओं के...

More Articles Like This