दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह!, गौतम गंभीर बोले-हमने उन्हें उम्मीद…

Must Read

Ind vs Eng: इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरु हो रहा है. मेजबान इंग्लैंड पहला मैच जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है. ऐसे में सीरीज में बने रहने के लिए टीम इंडिया को दूसरा मैच किसी भी हालात में जीतना होगा. हालांकि इस मैच से पहले एक राहत की खबर तो टीम इंडिया के लिए आ चुकी है कि जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी अभ्यास शुरु कर दिया है.

बुमराह दूसरा टेस्ट मैच खेलते हैं या नहीं

बुमराह ने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में जबरदस्त गेंदबाजी की थी और 5 विकेट झटके थे, लेकिन दूसरी पारी में गेंदबाजी के दौरान उनको कोई विकेट नहीं मिला था. पहला टेस्ट खत्म होने के बाद इस तरह की खबरें सामने आने लगी थी कि बुमराह दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि बुमराह के खेलने पर फैसला टेस्ट मैच से एक दिन पहले लिया जाएगा. अब देखना ये है कि वह एजबेस्टन टेस्ट में खेलते हैं या नहीं.

बुमराह की जगह किसे मिलेगा मौका?

दूसरे टेस्ट मैच से पहले सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI क्या होगी. अगर जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो ऐसे में आकाश दीप या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को खेलने का मौका मिल सकता है. ऐसा भी माना जा रहा है कि कुलदीप यादव की प्लेइंग XI में वापसी हो सकती है. ऐसे में अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए कप्तान गिल अपनी प्लेइंग XI में कितना बदलाव करते हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

हमें गेंदबाजी समूह पर पूरा भरोसा हैगौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, “नहीं, हमारी योजनाएं वही हैं. बुमराह के कार्यभार को संभालना महत्वपूर्ण है क्योंकि हमें बहुत सारा क्रिकेट खेलना है. इस दौरे की शुरुआत से पहले, यह तय किया गया था कि वह तीन टेस्ट खेलेंगे, लेकिन हमने अभी तक यह तय नहीं किया है कि कौन से तीन. हम देखेंगे कि उनका शरीर कैसा रहता है. लेकिन हां, हमें गेंदबाजी समूह पर पूरा भरोसा है. हमने उन्हें उम्मीद पर नहीं, बल्कि भरोसे पर चुना है. वे समय के साथ बेहतर होते जाएंगे.”

पहले दिन नजर नहीं आए थे बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा

27 जून को टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी के लिए अपना पहला अभ्यास सत्र किया था. जिसमें बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा नजर नहीं आए थे. इन दोनों के अलावा टीम के सभी खिलाड़ी अभ्यास सत्र का हिस्सा बनें थे. जिसके बाद ऐसे कयास लगाए गए थे कि शायद बुमराह और कृष्णा दूसरे मैच में नहीं खेलेंगे इसलिए वो अभ्यास सत्र में नहीं आए.

हालांकि अब दूसरे दिन के अभ्यास सत्र में बुमराह तो गेंदबाजी करते नजर आ चुके हैं. जो कि टीम इंडिया और फैंस के लिए एक राहत वाली खबर भी है. लेकिन फिर वही बात है उनका दूसरे मैच में खेलना अभी भी एक सवाल ही बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें:-भूकंप के तेज झटकों से कांपा पाकिस्तान, आनन-फानन में घरों से बाहर निकले लोग

Latest News

चाय-बिस्किट से लेकर लेट नाइट जंक फूड तक सेहत पर पड़ सकता है भारी, जानें एक्सपर्ट की राय

Effects of Poor Diet on Gut Health : आजकल के बदलते लाइफस्टाइल के चलते लोगों की तबियत पहले से ज्यादा...

More Articles Like This