दिल्ली हाफ मैराथन में केन्याई धावकों का जलवा, मटाटा और रेंगरुक ने जीता खिताब

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Half Marathon: केन्याई धावक एलेक्स न्जिओका मटाटा और लिलियन कासैट रेंगरुक ने रविवार को दिल्ली हाफ मैराथन के 20वें संस्करण में उल्लेखनीय जीत दर्ज की. ऐसा दूसरी बार था, जब इस आयोजन के एक ही संस्करण में केन्याई धावकों ने पुरुष और महिला, दोनों वर्गों में खिताब जीते. फ्रांसिस किबिवोट और लिनेथ चेपकुरुई ऐसा सम्मान हासिल करने वाले पहले धावक थे. इन धावकों ने साल 2006 में यह कारनामा किया था.

मटाटा के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज (Delhi Half Marathon) 

इस साल की शुरुआत में आरएके हाफ-मैराथन में 59:20 के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ जीत हासिल करने वाले केन्याई धावक एलेक्स न्जिओका मटाटा के नाम अब तक 7 बार 60 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसमें साल 2024 में दिल्ली में 59:53 का समय भी शामिल है. मटाटा ने अपने साथी रूबेन रोनो के साथ शुरुआती 10 किलोमीटर की दूरी 28:43 में तय की. इस दौरान उनके साथ छह अन्य धावक भी मामूली अंतर से दौड़ रहे थे. केन्याई धावक ने दौड़ का दूसरा हिस्सा तेजी से पूरा किया. उन्होंने 59:50 मिनट में पुरुषों का खिताब जीता. यह इस साल मटाटा की पांचवीं हाफ-मैराथन जीत थी. इथियोपिया के बेयेलिन तेशागर दूसरे (60:22) स्थान पर रहे, जबकि केन्याई जेम्स किपकोगी (60:25) तीसरे पायदान पर रहे.

धाविकाओं ने बिल्कुल अलग रणनीति अपनाई

महिला वर्ग में धाविकाओं ने बिल्कुल अलग रणनीति अपनाई. कासैट रेंगरुक अधिकांश दौड़ में आधा दर्जन धाविकाओं के समूह के साथ दौड़ती रहीं, जिनमें इथियोपिया की मुलत टेकले और मेलाल बिरातु शामिल थीं. इस तिकड़ी ने 10 किलोमीटर दौड़ 32 मिनट 10 सेकंड में तय की. इसी दौरान केन्या की 2023 वर्ल्ड हाफ मैराथन ब्रॉन्ज मेडलिस्ट कैथरीन अमांगोले ने रफ्तार बढ़ाकर कुछ समय के लिए उनके साथ जुड़ने की कोशिश की. तीनों ने 15 किलोमीटर दौड़ 48 मिनट 11 सेकंड में तय की, लेकिन इसके बाद अमांगोले अपनी गति बनाए नहीं रख सकीं और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के फिनिश लाइन की ओर बढ़ते हुए पीछे रह गईं.

ये भी पढ़ें- एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागने वाले मोहसिन नकवी की इंटरनेशनल क्रिकेट से होगी छुट्टी

Latest News

सशक्त पैरवी कर महिला अपराध एवं पॉक्सो एक्ट से जुड़े अपराधियों को तेजी से सजा दिला रही योगी सरकार

Varanasi:  योगी सरकार द्वारा शुरू किया गया मिशन शक्ति अभियान महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, स्वावलंबन के साथ स्वाभिमान को...

More Articles Like This

Exit mobile version