LSG Vs SRH: प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई लखनऊ, हैदराबाद ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

LSG Vs SRH: आईपीएल 2025 के एक बेहद अहम मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी.

अभिषेक शर्मा ने की तूफानी बल्लेबाजी

लखनऊ द्वारा दिए गए 206 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 18 गेंदों में अर्धशतक जड़ा और कुल 59 रन बनाए. उन्होंने 20 गेंदों की पारी में छह छक्के और चार चौके लगाए. वहीं, हेनरिक क्लासेन ने 47 रन की शानदार पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 35 रन और कामिंदु मेडिंस ने महत्वपूर्ण योगदान देकर जीत की नींव रखी.

हैदराबाद की अच्छी नहीं रही शुरुआत

हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में अथर्व तायडे (13 रन) को दिग्वेश राठी ने आउट कर लखनऊ को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद अभिषेक और ईशान ने पारी को संभाला और तेजी से रन बटोरे. अभिषेक शर्मा ने एक ही ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर मुकाबले का रुख बदल दिया. उनकी पारी ने हैदराबाद को 8 ओवर में ही 100 रन के पार पहुंचा दिया.

क्लासेन और कामिंदु की साझेदारी से पलटा मैच

आठवें ओवर में अभिषेक का विकेट गिरने के बाद किशन और फिर क्लासेन और कामिंदु ने पारी को आगे बढ़ाया. क्लासेन और कामिंदु के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने लखनऊ की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए. क्लासेन 47 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक हैदराबाद जीत की दहलीज पर पहुंच चुका था. इससे पहले, हैदराबाद ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी का न्योता दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए. उनके लिए मिशेल मार्श और एडन मार्करम ने शानदार अर्धशतक लगाए, जबकि निकोलस पूरन ने तेजतर्रार 45 रनों की पारी खेली.

ये भी पढ़ें- Mohammed Shami: मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी से मिले मोहम्मद शमी, क्रिकेटर को मिला ये तोहफा

Latest News

COVID-19 Cases: फिर लौटा कोरोना, मुंबई में सामने आए 53 नए मामले, दो की मौत

Mumbai COVID Cases: सिंगापुर, चीन, हांगकांग और थाईलैंड समेत कई एशियाई देशों में कोरोना वायरस के मामले फिर तेजी...

More Articles Like This

Exit mobile version