Paris Olympics 2024: PM मोदी ने आईओए की अध्यक्ष पीटी उषा से की बात, जानिए क्या कहा…

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा है. अधिक वजन के कारण उन्हें फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है. इस निराशाजनक खबर के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर उनके लिए संदेश दिया. पीएम मोदी ने कहा कि ”विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा से भी बात की.

पीएम मोदी ने पीटी उषा से की बात

रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी की विनेश फोगाट के मामले पर पैनी नजर है. इस पूरे मुद्दे को समझने के लिए उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा से भी बात की और इस मुद्दे पर पहली जानकारी ली और विनेश के मेडल चूकने के बाद भारत के विकल्पों के बारे में जाना. पीएम मोदी ने पीटी उषा को विनेश की मदद के लिए विकल्प तलाशने को कहा. उन्होंने पीटी उषा से यह भी कहा कि अगर इससे विनेश को मदद मिलती है, तो उसके अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएं.

यह भी पढ़े:  आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! ओलंपिक से बाहर हुईं Vinesh Phogat के लिए PM मोदी का भावुक पोस्ट

Latest News

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती को क्‍यों कहा जाता है प्रकाश पर्व? जानिए इतिहास

Guru Nanak Jayanti 2025: गुरु नानक जयंती सिख धर्म के लिए अहम पर्व है. यह पर्व हर साल कार्तिक...

More Articles Like This

Exit mobile version