न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ऑलराउंडर रचिन रवींद्र चोटिल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से भी बाहर

New Zealand: न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैपल-हैडली ट्रॉफी टी20 सीरीज से पहले ऑलराउंडर रचिन रवींद्र एक हादसे का शिकार होकर टीम से बाहर हो गए हैं. अभ्यास सत्र के दौरान लगी चोट के कारण उन्हें न केवल मौजूदा सीरीज से हाथ धोना पड़ा, बल्कि उनके स्वास्थ्य को लेकर टीम प्रबंधन भी खासा चिंतित है.

रचिन की जगह अनुभवी ऑलराउंडर जिमी नीशम शामिल

टीम में उनकी जगह अनुभवी ऑलराउंडर जिमी नीशम को शामिल किया गया है. तीन मैचों की यह सीरीज माउंट माउंगानुई के बे ओवल में आज से शुरू हुई. मंगलवार को माउंट माउंगानुई में अभ्यास करते समय रचिन रवींद्र बाउंड्री लाइन की ओर दौड़ते हुए अनजाने में होर्डिंग से टकरा गए. इस टक्कर में उनके चेहरे पर गहरी चोट लग गई और ऊपरी होंठ व नाक के पास गहरी कट लगी. इस चोट के बाद उन्हें तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टरों के पास ले जाया गया, जहां उनके चेहरे पर जटिल टांके लगाए गए.

यह पहली बार नहीं है जब रचिन रवींद्र को गंभीर चोट लगी हो

यह घटना ऐसे समय हुई है जब टीम को उनकी बल्लेबाजी और ऑलराउंड क्षमता की सख्त जरूरत थी. यह पहली बार नहीं है जब रचिन रवींद्र को चेहरे पर गंभीर चोट लगी हो. कुछ महीने पहले लाहौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ट्राई सीरीज के दौरान कैच लेने की कोशिश में रोशनी की वजह से वे चूक गए और गेंद उनके माथे पर जा लगी थी. उस चोट की वजह से उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच छोड़ना पड़ा था. बार-बार चोटिल होने की घटनाएं उनके करियर के लिए चिंता का विषय बन गई हैं, हालांकि उनका जज्बा और प्रदर्शन हमेशा टीम के लिए अहम साबित हुआ है.

रवींद्र की अनुपस्थिति टीम के लिए बड़ा नुकसान

न्यूजीलैंड के कोच रॉब वॉल्टर ने रवींद्र की अनुपस्थिति को टीम के लिए बड़ा नुकसान बताया. लेकिन साथ ही कहा कि खिलाड़ी का स्वास्थ्य सर्वोपरि है. उन्होंने कहा रचिन ने ऊपरी होंठ और नाक के पास गहरी चोट लगी है, जिसके लिए बारीक और कठिन टांके लगाने पड़े. वह हमारी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, लेकिन उनकी भलाई पहले है. हमने उन्हें घर भेज दिया है ताकि वे आराम कर सकें. उम्मीद है कि इंग्लैंड सीरीज से पहले वे फिट होकर लौटेंगे.

इसे भी पढ़ें. बहराइच में वारदातः किसान ने दो किशोरों को मार डाला, फिर पत्नी और दो बेटियों संग जान दी

Latest News

भारत के जॉब मार्केट में सितंबर में 10% की हुई वृद्धि: Report

भारत के रोजगार बाजार में सितंबर महीने के दौरान सालाना आधार पर मजबूत दो अंकों की वृद्धि देखने को...

More Articles Like This

Exit mobile version