शुभमन गिल के आक्रामक रवैए से भारत को लॉर्ड्स में मिली हार, पूर्व बल्लेबाज ने दिया चौंकाने वाला बयान

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

England vs India series 2025: इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का मानना है कि शुभमन गिल ने जैक क्रॉली के साथ बहस में अपना उग्र पक्ष दिखाया, लेकिन इसका उनकी बल्लेबाजी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप भारत लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रनों से हार गया.

संजय मांजरेकर ने जताई निराशा

लॉर्ड्स टेस्ट में गिल और क्रॉली के बीच तीखी बातचीत ने तीसरे दिन के खेल को रोमांचक बनाया. इंग्लैंड ने चौथे दिन इसका बदला लिया. गिल 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए देर से बल्लेबाजी के लिए उतरे. गिल क्रीज पर असहज दिखे और ब्रायडन कार्से की गेंद पर मात्र छह रन बनाकर आउट हो गए. गिल तब अपना विकेट गंवा बैठे जब टीम रनों के लिए लगातार संघर्ष कर रही थी और एक अच्छी साझेदारी की जरूरत थी. संजय मांजरेकर ने विराट कोहली की तुलना में शुभमन गिल की मानसिकता पर निराशा जताई. उन्होंने कहा कि कोहली दबाव में और बेहतर प्रदर्शन करते थे, जबकि गिल का उग्र रवैया, जैसे क्रॉली के साथ बहस, उनकी बल्लेबाजी पर नकारात्मक असर डाल रहा है.

शुभमन गिल अनिश्चित दिखे

संजय मांजरेकर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर कहा कि शुभमन गिल के लिए जैक क्रॉली के साथ बहस एक नया अनुभव था. उन्होंने बताया कि भारतीय खिलाड़ियों को आजकल विदेशी टीमों से आमतौर पर दोस्ताना व्यवहार मिलता है, इसलिए गिल इस आक्रामक माहौल के लिए तैयार नहीं थे और अनिश्चित दिखे. मांजरेकर ने यह भी संकेत दिया कि गिल ने लॉर्ड्स में अपना आक्रामक रूप शायद इसलिए दिखाया होगा क्योंकि उन्होंने बर्मिंघम में पिछले टेस्ट में 269 और 161 रन की पारी खेली थी. अगर शुभमन गिल में उस तरह का जबरदस्त अंदाज होता, तो हम इसे थोड़ा पहले देख पाते. कप्तान होने पर आपको यह दिखाने की जरूरत नहीं होती. यह इसलिए दिखाया क्योंकि अब उन्हें टेस्ट मैच जीतने और इतने रन बनाने का आत्मविश्वास आ गया है.

विराट कोहली की तारीफ की

उन्होंने आगे कहा कि (England vs India series 2025) विराट कोहली के साथ, आप देख सकते थे कि वह हर मुकाबले के लिए तैयार रहते थे और हर परिस्थिति में वह खुद को ढाल लेते थे. यहां तक कि जब वह कप्तान नहीं थे, तब भी आप उन्हें आगे बढ़ते हुए देख सकते थे. विराट में यह एक ऐसा गुण था जो हमने उनके कप्तान बनने से पहले ही देख लिया था. शुभमन गिल के साथ, मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा.

ये भी पढ़ें- भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में दर्ज की सबसे बड़ी जीत

Latest News

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली तिमाही के मुनाफे में दर्ज की 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी, रिकॉर्ड EBITDA और सब्सक्राइबर्स किए हासिल

देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने FY25-26 की पहली तिमाही में...

More Articles Like This

Exit mobile version