इंग्लैंड की धरती पर शुभमन गिल ने रचा इतिहास, 23 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Must Read

Shubman Gill Record : भारत के दिग्‍गज खिलाड़ी और टेस्‍ट कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड की धरती पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया. इस टेस्‍ट के दौरान उन्‍होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का 23 साल पुराना रिकॉर्ड धवस्त किया. टेस्‍ट सीरीज में इंग्लैंड की धरती पर गिल भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक, दूसरी पारी में गिल ने 2 रन बनाने के साथ ही ये बड़ा मुकाम अपने नाम किया.

Shubman Gill बने ने तोड़ा इनका रिकॉर्ड

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार राहुल द्रविड़ ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की सीरीज में 602 रन बनाए थे. बता दें कि उस समय इंग्लैंड में भारत के लिए टेस्ट सीरीज में द्रविड़ ही सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय थे, लेकिन वर्तमान समय में शुभमन गिल ने केवल तीन मैचों की 6 पारियों में ही 603 रन बनाकर रिकॉर्ड तोड़ा है. बता दें कि पहली पारी में गिल सिर्फ 16 रन बना सके थे.

दोनों का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका

टेस्‍ट सीरीज में भारत के कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड  सुनील गावस्कर के नाम है, इन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट में 732 रन बनाए थे. जानकारी के मुताबिक, अब इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका गिल के पास है. जानकारी देते हुए बता दें कि किंग कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच में 655 रन बनाए थे.

 इसे भी पढ़ें :- मधुमक्खियों का झुंड ड्रैगन के लिए सबसे बड़ा हथियार, ‘हनी बी’ को नियंत्रित करने के लिए चीन बनाएगा दुनिया का सबसे हल्का ब्रेन कंट्रोलर

Latest News

15 July 2025 Ka Panchang: मंगलवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

15 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This