स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, आईसीसी टी20 रैंकिंग में लगाई छलांग, पहली बार हासिल किया ये मुकाम

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Smriti Mandhana ICC Rankings: स्मृति मंधाना ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में इतिहास रच दिया है. बता दें कि इस रैंकिग में स्‍मृति मंधाना ने तीसरी कुर्सी पर अपना कब्‍जा जमाया है. हालांकि वो पहले नंबर पर पहुंचने की भी दावेदार थीं, लेकिन उन्हें तीसरे नंबर से ही संतोष करना पड़ा है. इस बीच स्मृति मंधाना ने अपनी ऑलटाइम हाई रैंकिंग और रेटिंग हासिल कर ली है.

स्मृति मंधाना भारत की ऐसी दूसरी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में शतक जड़ा है. इसके अलावा, वो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी बनी हैं, जिसका फायदा अब उन्‍हें आईसीसी की नई रैंकिंग में मिला है. वहीं, अब स्‍मृति मंधाना की रेटिंग भी बढ़कर 771 की हो गई है.

बेथ मूनी ICC की T20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज

आईसीसी की टी20 रैंकिंग की बात करें तो यहां पर ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी का कब्जा है. वे दुनिया की नंबर एक टी20 बैटर हैं. वर्तमान में उनकी रेटिंग 794 पर है, जबकि 774 रेटिंग के साथ वेस्टइंडीज की हीली मैथ्यूज दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, 771 रेटिंग के साथ स्मृति मंधाना  तीसरे नंबर पर है, जो जल्‍द ही हीली मैथ्यूज से आगे निकल सकती है.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे 5 मुकाबले

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टी20 सीरीज में कुल मिलाकर पांच टी20 मुकाबले होने हैं. इस सीरीज के दौरान और इसके बाद खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीमों की रैंकिंग पर भी असर देखने को मिलने वाला है. ऐसे में स्मृति मंधाना के पास अभी और आगे जाने का मौका है.

इसे भी पढें:-मिसाइलों की दुनिया का राजा बनेगा भारत, चीन के कोने-कोने तक पहुंचेगा K-6 हाइपरसोनिक मिसाइल, जानिए इसकी खासियत

Latest News

02 July 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

02 July 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This