Virat Kohli And Kuldeep Yadav: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, बाएं हाथ के करिश्माई स्पिनर कुलदीप यादव और फील्डिंग कोच टी दिलीप शनिवार को उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंचे और भगवान शिव का आशीर्वाद लिया. क्रिकेटर भस्म आरती में भी शामिल हुए. विराट कोहली को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने सम्मानित किया.
गौतम गंभीर भी पहुंचे थे उज्जैन Virat Kohli And Kuldeep Yadav
इससे पहले, शुक्रवार को, हेड कोच गौतम गंभीर और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी पहुंचे थे. उनके साथ बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक मौजूद थे. सभी सुबह 4:00 बजे भस्म आरती में शामिल हुए थे. कुलदीप यादव ने कहा, “यह बहुत अच्छा अनुभव था, और पूरी टीम यहां आई थी. भगवान महाकाल के दर्शन करना हमेशा अच्छा लगता है. उनकी कृपा से, सब कुछ ठीक चल रहा है, और मुझे उम्मीद है कि भगवान सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी का जीवन अच्छा रहे. आज का अनुभव बहुत अच्छा रहा.”
न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया था
माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना वनडे सीरीज खेल रही न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी है. 3 वनडे मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. भारत ने 11 जनवरी को वडोदरा में खेला गया सीरीज का पहला मैच 4 विकेट से जीता था. राजकोट में 14 जनवरी को खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया था.
कल खेलेगी तीसरा वनडे
भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खेलना है. यह मैच निर्णायक है, इसलिए बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. केएल राहुल के नाबाद शतक के बावजूद दूसरा वनडे गंवाने वाली भारतीय टीम को तीसरे वनडे में रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में नजर आए रोहित इस सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके हैं. विराट कोहली भी राजकोट में बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. निर्णायक मुकाबले में कप्तान गिल उनसे भी बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे.
ये भी पढ़ें- महाकाल के दरबार पहुंचे कोच Gautam Gambhir, भस्म आरती में हुए शामिल