Virat Kohli Retirement: इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने बड़ा फैसला लिया है. किंग कोहली ने आधिकारिक तौर पर अपने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी विराट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए दी है.
विराट कोहली ने लिखा भावुक पोस्ट
अपने इंस्टाग्राम (Virat Kohli Retirement) अकाउंट पर टेस्ट जर्सी में अपनी एक फोटो शेयर करते विराट कोहली ने लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू जर्सी पहने हुए 14 साल हो चुके हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा.”
View this post on Instagram