Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं विराट कोहली, BCCI ने दी जानकारी

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Virat Kohli: टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, अब अनुभवी स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास लेने पर विचार कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के करीबी सूत्रों के अनुसार, 36 वर्षीय इस दिग्गज खिलाड़ी ने हाल ही में खेल के सबसे लंबे प्रारूप से दूर रहने की अपनी मंशा जाहिर की है.

2011 में टेस्ट क्रिकेट में किया था डेब्यू

टेस्ट क्रिकेट में 2011 में डेब्यू करने वाले कोहली पिछले एक दशक से ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं. उनकी आक्रामक कप्तानी, शानदार बल्लेबाजी और खेल के प्रति पैशन ने भारत को घरेलू और विदेशी दोनों ही जगहों पर एक मजबूत टेस्ट टीम में बदलने में मदद की है. टेस्ट में 9,000 से अधिक रन और 30 शतकों के साथ, कोहली की क्रीज पर मौजूदगी किसी आइकॉनिक खिलाड़ी से कम नहीं है.

बीसीसीआई ने पुनर्विचार करने का किया आग्रह

हालांकि, बीसीसीआई अभी इस अनुभवी बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट से (Virat Kohli) जाने देने के लिए तैयार नहीं है. सूत्रों से पता चलता है कि शीर्ष अधिकारियों ने कोहली से संपर्क किया है और उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, खासकर महत्वपूर्ण दौरों को देखते हुए. भारत को आगे अभी इंग्लैंड का लंबा दौरा करना है और ऐसे में टीम इंडिया को विराट कोहली की जरूरत पड़ेगी.

विराट की मौजूदगी टीम को उत्साहित करती है

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, “विराट अभी भी फिट हैं और रन बनाने के लिए भूखे हैं. ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी पूरी टीम को उत्साहित करती है. हमने उनसे अंतिम निर्णय लेने से पहले कुछ समय लेने का अनुरोध किया है.” हालांकि कोहली ने इस मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन प्रशंसकों और पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर समर्थन के संदेशों की बाढ़ ला दी है. उम्मीद है कि आधुनिक समय के दिग्गज इस प्रारूप में एक बार फिर खेलेंगे. फिलहाल, भारतीय क्रिकेट बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

रोहित शर्मा ने लिया संन्यास

इससे पहले, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. दूसरी ओर 20 जून को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से शुरू होनी है. नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में विराट के नहीं होने से युवाओं के कंधों पर सीरीज जीतने का भार होगा.

ये भी पढ़ें- IPL 2025 Called Off: पाकिस्तान से तनाव के बीच IPL स्थगित, सुरक्षा के मद्देनजर BCCI ने लिया ये फैसला

Latest News

IND-PAK Tension: पाकिस्तान की सीमा से सटे इलाके में विशेष अलर्ट, की गई ये अपील

IND-PAK Tension: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद  भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान...

More Articles Like This

Exit mobile version