Apple भारत में iPhone 16 की मैन्युफैक्चरिंग के साथ खोलेगा नए रिटेल स्टोर

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Apple Retail Store: भारत की राजधानी दिल्ली ही नहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में भी एप्पल रिटेल स्टोर को भारतीय ग्राहकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसे देखते हुए एप्पल ने भारत में और ज्यादा एक्सक्लूसिव और ब्रांडेड स्टोर खोलने का ऐलान किया है.

दरअसल, कंपनी ने सितंबर में ही आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की है, जिसकी खरीदारी के लिए भारत में मौजूद एप्पल के इन दोनों ही स्टोर में खरीदारों की भीड़ उमड़ी थी. कंपनी के मुताबिक, ये नए रिटेल स्टोर बेंगलुरु, पुणे, दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में खुलेंगे. फिलहाल, इन रिटेल स्टोर को खोलने को लेकर किसी तरह की समयसीमा नहीं दी गई है.

भारतीय ग्राहकों पर एप्पल का जादू

वहीं, एप्पल के रिटेल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डेयरड्रे ओब्रायन ने कहा कि हम भारत में और अधिक स्टोर खोलने की योजना के साथ अपनी टीम बनाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्‍योंकि हम भारत में अपने ग्राहकों की क्रिएटिविटी और जुनून से प्रेरित हैं. उन्‍होंने कहा कि भारतीय ग्राहकों से संबंध गहरे करने में एप्पल रिटेल स्टोर की खास भूमिका रही है. इन स्टोर से भारतीय ग्राहकों पर एप्पल का एक अद्भुत जादू चला है.

जल्‍द ही ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध होंगे ये आईफोन

डेयरड्रे ओब्रायन ने कहा कि हम अपने खास प्रोडक्ट और सर्विस को खरीदे जाने को लेकर अब ग्राहकों को और इंतजार नहीं करा सकते हैं. कंपनी ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि भारत में आईफोन 16 लाइनअप का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में बहुत जल्द ही लोकल ग्राहकों और दूसरे देशों में भारत में बने आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स उपलब्ध होंगे.

बता दें कि इस समय कंपनी के पास भारत में दो रिटेल स्टोर हैं, जिसमें से एक दिल्ली के साकेत और दूसरा मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में मौजूद हैं.

इसे भी पढें:-यूरोपीय संघ ने Meta पर लगाया 10.2 करोड़ डॉलर का जुर्माना, यूजर्स की सुरक्षा से जुड़ा है मामला

Latest News

Aaj Ka Rashifal: शुक्रवार को इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, जानिए राशिफल

Aaj Ka Rashifal, 15 August 2025: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन हैं. हर राशि का...

More Articles Like This

Exit mobile version