Bhojpuri News: हारमोनियम पर खेसारी ने छेड़ी तान, कहा- ‘पीले पिला दे हिला दे कमरिया’

Must Read

Bhojpuri Viral Video: भोजपुरी के ट्रेडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘पीले पिला दे’ आ चुका है. ये गाना सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाने में खेसारी और शिल्पी राज की जोड़ी गाने में चार चांद लगा दिए हैं. इस गाने से पहले भी दोनों ने साथ मिलकर एक से बढ़कर एक पेशकश दी है. लगभग 6 दिन पहले ही खेसारी का ‘पीले पिला दे’ गाना रिलीज हुआ है. इसमें शिल्पी राज ने भी अपनी आवाज दी है. ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘सन ऑफ बिहार’ का है. इन सबके बीच खेसारी हारमोनियम पर इस गाने को काफी सुर में गाते नजर आ रहे है. गाना सुन आप खेसारी के कायल हो जाएंगे. देखें वीडियो…

Latest News

कजाकिस्तान में आयोजित विश्व धार्मिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे अहिंसा विश्व भारती और विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेश मुनि

अहिंसा विश्व भारती और विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य लोकेश मुनि कज़ाकिस्तान में होने वाले विश्व धार्मिक सम्मेलन...

More Articles Like This