अनोखा परिवार, आज के जमाने में भी 124 साल से एक छत के नीचे साथ रहते हैं 47 सदस्य

Must Read
आज संयुक्त परिवार खत्म होते जा रहे हैं. हर कोई छोटे परिवार को महत्व दे रहा है. हमारे शहर में ऐसे कई परिवार हैं, जिनकी 3-4 पीढि़यां आज भी एक साथ रहती हैं. ऐसा ही एक परिवार हिंदपीढ़ी के बेनी माधव प्रेस सेकेंड स्ट्रीट में 1901 से रह रहा है. हम बात कर रहे हैं पंडित राम सुंदर शर्मा (Ram Sunder Sharma) की जो गाजीपुर से अपने फैमिली के साथ रांची आए थे. वे संस्कृत के विद्वान थे. उनकी लिखी पुस्तक उस समय बिहार, ओडिशा व बंगाल बोर्ड में चलती थी.
शुरू से ही वे पूरे परिवार को लेकर चलते थे. उनके पोते विशाख शर्मा ने बताया कि दादा जी जब यूपी से रांची आए तो मेरे पिता व तीन चाचा थे. दादा हमेशा सभी को साथ रहने की सीख देते. वे कहते थे कि एकता में बड़ी ताकत है. परिवार की एकता को कभी टूटने नहीं देना, चाहे जैसी भी परिस्थिति हो, मिल कर रहने से मुश्किल दौर आसानी से पार हो जाता है. पिता प्रेम नारायण शर्मा, बड़े पापा कृष्ण बिहारी शर्मा, चाचा आनंद शंकर शर्मा व प्रभु नारायण शर्मा इन चारों ने मेरे दादाजी की बात को गांठ बांध लिया और उनके बताए मार्ग पर चलते हुए संयुक्त परिवार में साथ रह रहे हैं.

8 भाई, सभी की पत्नियां, बच्चे सहित 47 सदस्य हैं एक साथ

विशाख शर्मा ने आगे बताया, मेरे घर की गार्जियन बड़ी मां व दोनों चाची हैं. उनके कहे अनुसार ही सारे काम होते हैं. इस समय परिवार में 8 भाई-सभी की पत्नियां, बच्चे, बड़ी मां, दो चाची कुल 47 लोगों का परिवार साथ मिल कर रहते हैं. हम लोग नाश्ता व रात का भोजन पूरे परिवार के साथ डाइनिंग टेबल में बैठ कर करते हैं. सबसे पहले बड़ी मां खाने की शुरुआत करती हैं, उसके बाद हम लोग अन्न ग्रहण करते हैं. अपने दादा की परंपरा को लेकर आज भी चल रहे हैं.

नए वर्ष में सारे सदस्य साथ मिल कर जाते हैं पिकनिक मनाने

हम लोग हर साल नए वर्ष में पिकनिक मनाने के लिए एक साथ अपने फॉर्म हाउस में जाते हैं. वहां साथ मिल कर खूब मस्ती करते हैं, खेल खेलते हैं, साथ भोजन करते हैं. इसका आनंद ही कुछ और होता है. हमारा एक ही मकसद है कि आनेवाली पीढ़ी को भी एकता का संदेश दें और दादाजी की सीख ‘एकता में बल है, कभी परिवार बिखरने न देना’ को गांठ बांध कर रखें.
Latest News

जिस घर में गरीब का सम्मान और नीति का धन है, बैकुण्ठ के समान है वह घर: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, जिस घर में गरीब का सम्मान है और नीति...

More Articles Like This