डोनाल्‍ड ट्रंप को कतर से गिफ्ट में मिला 400 मिलियन डॉलर का विमान, गरमाई अमेरिकी राजनीति, ‍सुरक्षा एजेंसियां भी चितिं‍त

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donald Trump: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को कतर के शाही परिवार की ओर से बोइंग 747 विमान गिफ्ट के रूप में दिया गया है, जिसकी कीमत करीब चार सौ मिलि‍यन डॉलर है. कतर की ओर से अमेरिका को मिले इस उपहार की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. खासतौर पर इस विमान ने अमेरिका की घरेलू राजनीति का पारा काफी हाई कर दिया है क्योंकि विपक्ष सीधे-सीधे इस उपहार को रिश्वत की संज्ञा दे रहा है. और अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों की भी चिंताएं बढ़ी हुई है.

कतर के इस उपहार से अमेरिकी खुफिया और कूटनीतिक समुदाय के बीच चिंता देखी जा रही है क्योंकि विदेशी शक्तियों से मिलने वाले उपहारों को लंबे समय से संदेह की दृष्टि से देखा जाता है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी विदेशी सरकार की ओर से दिया गया ऐसा उपहार राष्ट्रपति और उनके साथ यात्रा करने वाले लोगों की निगरानी, ट्रैकिंग या संचार में सेंध लगाने के अवसर पैदा करता है.

…हम लगा देते जासूसी उपकरण

वहीं, अमेरिकी सुरक्षा विशेषज्ञ और CIA के पूर्व स्टेशन प्रमुख थैड ट्रॉय ने कहा कि यदि हमने यह विमान बनाया होता और यह किसी विदेशी सरकार को जाने वाला होता, तो शायद हम इसमें जासूसी उपकरण लगा देते. इस दौरान उन्होंने याद किया कि शीत युद्ध के दौर में जब वह मास्को में तैनात थे, उस समय अमेरिकी दूतावास की ईंट दर ईंट तोड़ी जा रही थी ताकि भवन की दीवारों में छिपे निगरानी उपकरणों को हटाया जा सके.

आधिकारिक एयरफोर्स विमान वन की लेगा जगह

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति गिफ्ट में इस लग्जरी बोइंग 747 विमान का इस्‍तेमाल अपने आधिकारिक एयरफोर्स विमान वन की जगह करेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप जनवरी 2029 तक अमेरिका के राष्‍ट्रपति के पद पर रहने वाले है. वहीं, अपना पद छोड़ने से पहले तक कतर के जंबो जेट विमान का वो इस्तेमाल करेंगे जो कि राष्ट्रपति विमान के तौर पर होगा. इसके बाद ये जंबो जेट उस फाउंडेशन को सौंपा जाएगा, जो अब तक राष्ट्रपति पुस्तकालय की देखरेख करता है.

इसे भी पढें:-अमेरिकी राष्‍ट्रपति ने जाहिर की पुतिन से मिलने की इच्‍छा, ट्रंप बोले-जितना जल्दी हो सकते उतना…

 

Latest News

राष्ट्रपति Draupadi Murmu ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किया प्रदान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में संस्कृत के...

More Articles Like This