Cheapest Bike: मात्र 20 हजार में घर लाएं देश की Best Selling Bike, गाड़ी लेने के लिए मची होड़

Must Read

Second Hand Hero Splendor: हीरो मोटोकॉर्प देश की सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनी है. हर महीने इसकी लाखों बाइक्स को खरीदा जाता है. कंपनी के पास मार्केट में ढेर सारे ऑप्शन हैं, लेकिन सबसे ज्यादा बिक्री हीरो स्प्लेंडर मॉडल की होती है. हीरो स्प्लेंडर को गांव से लेकर शहर तक खूब पसंद किया जाता है, लेकिन इसकी कीमत भी करीब ₹75000 से शुरू होती है. ऐसे में जो लोग कम बजट के चलते इस बाइक को नहीं खरीद पा रहे हैं, उनके लिए सेकंड हैंड बाइक के भी ऑप्शन मौजूद है. यहां हम आपके लिए OLX वेबसाइट पर मौजूद कुछ हीरो स्प्लेंडर बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत करीब ₹20000 से शुरू होती है.

यह भी पढ़ें- Gandhi Peace Prize 2021: गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार पर गोडसे की चर्चा, क्यों सम्मान स्वीकार धनराशि से इनकार?

पहला मॉडल है हीरो स्प्लेंडर का साल 2011

आपको बता दें कि बेस्ट सेलिंग बाइक में हीरो स्प्लेंडर की साल 2011 की मॉडल (Hero Splendor Plus 2011 Model) सबसे पहले है. ये बाइक अब तक तकरीबन 18,657 किमी चली है. ओनर ने इस गाड़ी के लिए 22 हजार रुपये की डिमांड की है. बाइक का कलर ब्लैक है. वहीं, बाइक की लोकेशन दिल्ली के नंगलोई की है.

जानिए कौन सा है दूसरा मॉडल

दरअसल, दूसरा मॉडल भी हीरो की स्प्लेंडर साल 2011 मॉडल है, जो अब तक 32 हजार किमी चली है. इसके लिए 23 हजार रुपये की डिमांड है. इस बाइक को मोडिफाई भी कराया गया है. गाड़ी के अलॉय व्हील और टेल लाइट्स को शानदार ब्लैक लुक दिया गया है. इसके सभी पेपर्स भी उपलब्ध हैं.

तीसरा मॉडल है हीरो स्प्लेंडर का साल 2018

आपको बता दें कि अगर आप थोड़ा बजट बढ़ा सकते हैं, तो आप 2018 मॉडल (Hero Splendor Plus 2018 Model) की हीरो स्प्लेंडर प्लस 45 हजार रुपये में ले सकते हैं. ये बाइक की रोहिनी दिल्ली की है. खास बात ये है कि ये अभी महज 20 हजार किमी चली है.

Hero Splendor Plus 2020 Model

दरअसल, आपके पास 2020 मॉडल की स्प्लेंडर प्लस लेने का एक और ऑप्शन है. ये बाइक अभी तकरीबन 22 हजार किमी चली है. ओनर इसका दाम 56 हजार रुपये लगाया है. इसका रंग काला है. बाइक की लोकेशन की बात करें, तो बाइक Budhela Village Delhi की है.

यह भी पढ़ें- Geeta Press: जानिए आज भी विज्ञापन क्यों नहीं छापता गीता प्रेस, क्या है इसका बापू कनेक्शन

Latest News

पीएम मोदी के PRAGATI प्लेटफॉर्म पर वर्ल्ड फेमस ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की महत्वपूर्ण स्टडी, जानिए विकास परियोजनाओं को कैसे मिली रफ्तार

PM Modi led PRAGATI In India: इंग्लैंड के सबसे पुराने विश्वविद्यालय ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और गेट्स फाउंडेशन ने भारत के...

More Articles Like This