खत्म हो गया एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान का भाईचारा! क्यों चारदिवारी में बंद हैं एल्विश?

Bigg Boss OTT Season 2: ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ को लेकर हर तरफ चर्चाएं चल रहीं हैं. इस सीजन के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट, एल्विश यादव ने जीतकर इतिहास रच दिया है. वहीं, अभिषेक मल्हान फर्स्ट रनरअप रहे. अब सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस के बीच जंग छिड़ गई है. यूजर्स कई वीडियो वायरल कर एल्विश यादव पर गेम में राजनीति खेलने का आरोप लगा रहे हैं. उधर, अभिषेक की तबीयत खराब होने के कारण वे हॉस्पिटल में थे और एल्विश के अलावा बाकी सभी कंटेस्टेंट उनसे मिलने पहुंचे. ऐसे में फैंस उनकी दोस्ती पर तरत-तरह के सवाल उठा रहें हैं. आइए जानते हैं एल्विश ने क्या खुलासा किया है.

एल्विश ने रुमर्स पर तोड़ी चुप्पी
एल्विश यादव ने एक वीडियो के जरिए, अभिषेक और अपनी दोस्ती के सवाल पर जवाब देते हुए कहा, ‘सोशल मीडिया पर एक चीज नहीं, बल्कि काफी चीजें फैल रही हैं कि एक तो एक-दूसरे को नीचा…कहीं मेरी बुराई, कभी अभिषेक की बुराई. अब एल्विश ने खुद इस पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया कि, ‘ऐसा कुछ नहीं है भाई और कई लोग ये चीज प्वॉइंट आउट कर रहे हैं कि सब लोग हॉस्पिटल में मिलने गए, लेकिन आप क्यों नहीं मिलने गए? भाई तुमने देखा होगा कि मैं इस चारदिवारी में बंद हूं, अपनी मर्जी से तो मैं बंद रहूंगा नहीं, क्योंकि जहां से मैं आया हूं, वहां से बंद और यहां भी बंद. बिग बॉस वालों ने ही मुझे सिक्योरिटी रीजन की वजह से इधर रखा हुआ है और खास बोला हुआ है कि आप नहीं जा सकते. मेरे को कोई शौक नहीं है ‘

एल्विश ने अभिषेक से फोन पर की थी बात
रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश ने आगे कहा, ‘ मैंने अभी अभिषेक से फोन पर बात की. उसने मुझे बोला कि मैं डिस्चार्ज हो गया. मैं दिल्ली जा रहा हूं तो मैंने बोला मैं डायरेक्ट वहीं पर मिलूंगा, क्योंकि यहां पर प्रोटोकॉल्स जो हैं वो फॉलो करने पड़ते हैं, अब सारी चीजें हाथ में नहीं हैं तो उस चीज को प्लीज निगेटिवली ना लिया जाये और किसी के प्रति कोई हेट ना फैलाई जाये. थैंक्यू.’

एल्विश यादव ने रचा इतिहास
पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. इस शो का विनर बनकर उन्होंने इतिहास रच दिया है. दरअसल बिग बॉस के इतिहास में वह पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं जो शो को विनर बना. इस शो में अभिषेक मल्हान का भी काफी चांस था पर वह फर्स्ट रनर अप रहे और मनीषा रानी सेकंड रनर अप रही हैं.

यह भी पढ़ें-

जानिए कैसे होगा बॉलीवुड फिल्म में हॉलीवुड एक्शन, Tiger 3 में होगा पहले से ज्यादा धमाल

Latest News

19 September 2025 Ka Panchang: शुक्रवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

19 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This

Exit mobile version