मरीजों को मिली उम्मीद की नई किरण, जहरीली फंगस से बनी कैंसर को हराने वाली दवा

Must Read

Cancer Treatment : कभी खेतों की फसल को बर्बाद करने वाली एक जहरीली फंगस अब इंसानी विज्ञान की दुनिया में इसी से चमत्‍कार होने जा रहा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, एस्परगिलस फ्लेवस (Aspergillus Flavus) फंगस, जो जहर के समान मानी जाती थी. आज वह जिंदगियों को नया जीवन देने की उम्मीद बन गई है. क्‍योंकि यह कैंसर के इलाज में कारगर साबित होगी. अमेरिकी वैज्ञानिकों की एक टीम के जांच के अनुसार इस फंगस से एक खास तत्व निकालकर ऐसा इलाज तैयार किया है, जो कैंसर के खिलाफ युद्ध में बड़ी सफलता साबित हो सकता है.

स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना होगी असरदार

जानकारी के मुताबिक, एस्परगिलस फ्लेवस एक ऐसा फंगस है जो फसलों में पाया जाता है और ‘अफ्लाटॉक्सिन’ नाम का जहर बनाता है. यह जहर इतना खतरनाक होता है कि मनुष्यों के लीवर और अन्य अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. काफी लंबे समय के खोज के अनुसार वैज्ञानिकों ने इसी फंगस से एक ऐसा रासायनिक तत्व खोजा है जो कैंसर की कोशिकाओं को खत्म करने की क्षमता रखता है, वो भी बिना स्वस्थ कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए.

साइड इफेक्ट्स की कम होगी संभावना

बता दें कि लंबी कोशिशों के बाद वैज्ञानिकों ने इस फंगस से एक प्राकृतिक यौगिक को अलग किया है, जोकि ट्यूमर सेल्स के DNA में बदलाव करके उन्हें नष्ट करता है. इस दौरान ये प्रक्रिया शरीर की सामान्य कोशिकाओं को प्रभावित नहीं करती और इससे साइड इफेक्ट्स की संभावना भी कम हो जाती है.

दुनिया में विज्ञान की एक बड़ी छलांग

वर्तमान समय में कैंसर के इलाज में अभी तक कीमोथेरेपी, रेडिएशन और सर्जरी जैसे उपाय प्रमुख रहे हैं. डॉक्‍टरों के मुताबिक, इस सर्जरी और कीमोथेरेपी का शरीर पर गहरा प्रभाव पड़ता है. ऐसे में अगर यह नई दवा सफल होती है, तो यह कैंसर के इलाज को कम दर्दनाक और अधिक प्रभावी बना सकती है.

मानव की भविष्य में उम्मीदें

इस दौरान इस खोज और कोशिशों को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दो से तीन सालों में इस दवा के क्लीनिकल ट्रायल शुरू हो सकते हैं. लैब में सर्च के मुताबिक, उतनी ही मानव शरीर पर प्रभाव असरदार साबित होती है, तो कैंसर पीड़ितों के लिए यह एक क्रांतिकारी बदलाव होगा.

प्रकृति के दो मूल रूप

बता दें कि जो फंगस जानलेवा मानी जाती थी, वही अब जीवनदायिनी बनकर उभरी है. इसके साथ ही यह चिकित्सा क्षेत्र में एक बड़ा कदम है, आज इससे साबित हो गया है कि प्रकृति के हर तत्व में दो चेहरे होते हैं. एक विनाश का और दूसरा जीवन का. जरूरत है तो उसे समझने, सुधारने और सही दिशा में इस्तेमाल करने की. कैंसर से जूझते लाखों मरीजों के लिए यह एक नई रौशनी की किरण है.

इसे भी पढ़ें :- मार्क रुबियो से शहबाज शरीफ की मुलाकात, ट्रंप की भी प्रशंसा की, कहा- ‘भारत-पाक संघर्ष…’

Latest News

14 August 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

14 August 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This