मार्क रुबियो से शहबाज शरीफ की मुलाकात, ट्रंप की भी प्रशंसा की, कहा- ‘भारत-पाक संघर्ष…’

Must Read

US-Pakistan Relations : अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने एक साथ मिलकर क्षेत्र में शांति व स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए काम करने पर सहमति जताई. ऐसे में रुबियो ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर भी शरीफ से बात की. इस दौरान ब्रूस का कहना है कि “दोनों नेताओं ने इजराइल और ईरान के बीच स्थायी शांति को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने के महत्व को स्वीकार किया.

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी सरकार ने अपने एक बयान में कहा कि दोनों नेताओं ने “पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाने, विशेष रूप से व्यापार बढ़ाने के लिए मिलकर काम करते रहने पर सहमति व्यक्त की.” इस दौरान बयान के अनुसार, पश्चिम एशिया की वर्तमान स्थिति का जिक्र करते हुए शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में शांति स्थापित करने में रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा.

शहबाज शरीफ ने ट्रंप की प्रशंसा की

बता दें कि शरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के “साहसी और निर्णायक नेतृत्व की भी प्रशंसा की,  जिसके कारण ईरान और इजरायल के बीच युद्ध विराम हुआ.” इस दौरान उन्होंने भारत-पाक संघर्ष विराम में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए रुबियो को धन्यवाद भी दिया.

डोनाल्‍ड ट्रंप आसिम मुनीर से मुलाकात कर कहा ध्न्‍यवाद 

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान फिल्ड मार्शल आसिम मुनीर की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हुई थी. ऐसे में इन दोनों के मुलाकात को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी. इस मुलाकात पर ट्रंप आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को धन्यवाद देना चाहते हैं,  क्योंकि दोनों ने आपसी साझेदारी से सीजफायर पर हामी भरी थी. हालांकि, भारत इस पक्ष में कभी नहीं था. बता दें  कि सबसे पहले सीजफायर की पहल पाकिस्तान ने ही की थी,  जब वह भारतीय सेना की तरफ से होने वाले ताबड़तोड़ हमले के बुरी तरह से सहम गए थे. तभी उन्‍होंने अमेरिका से बात करके अनुरोध किया कि वह भारत से सीजफायर के लिए बात करें.

इसे भी पढ़ें :- पाकिस्तान के बाद भारत ने चीन पर साधा निशाना, कहा- ‘बॉर्डर पर नए तनाव से बचें’

Latest News

भगवान के समीप रहने के लिए जीवन में बच्चों जैसी सरलता होना आवश्यक: दिव्य मोरारी बापू

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, नगर दर्शन लीला में पूरे समय भगवान श्री राम...

More Articles Like This