Mahashivratri 2025 Wishes: महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) का पावन पर्व सनातन धर्म के विशेष पर्वों में से एक है. भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि फाल्गुन मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. मान्यता है कि इसी दिन शिव-शक्ति का मिलन हुआ था. महाशिवरात्रि के मौके पर भक्त महाकाल की अराधना में डूबे रहते हैं. चारो तरफ भोलेनाथ का जयकारा गूंजता है. इस खास दिन पर आप अपनों को महाशिवरात्रि की शुभकामना संदेश भेजकर उनके सुखमय जीवन की प्रार्थना करते हैं.
महाशिवरात्रि पर भेजें ये खास संदेश
- ॐ में ही आस्था, ॐ में ही विश्वास
 ॐ में ही शक्ति, ॐ में ही सारा संसार
 ॐ से ही होती हैं अच्छे दिन की शुरुआत
 जय शिव शंकर!
 महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
- काल भी तुम और महाकाल भी तुम,
 लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,
 शिव भी तुम और सत्य भी तुम!
 महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
- अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का
 काल भी उसका क्या बिगाड़े
 जो भक्त हो महाकाल का!
 महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !
- भोले बाबा आएं आपके घर,
 जीवन को खुशियों से दें भर.
 न हो जीवन में कोई दुख,
 घर-परिवार में बना रहे सुख.
 महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
- विष पीने का आदि है मेरा भोला
 नागों की माला और बाघों का चोला
 पीछे चलता है भूतों का टोला
 मस्ती में डूबा मेरा महाकाल, मेरा भोला
 महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
- सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में,
 शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में.
 महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल
 इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
 महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
- भोलेनाथ की भक्ति से नूर मिलता है
 शिव के भजनों से दिल को सुरूर मिलता है.
 जो भी जपता से श्रद्धा से प्रभु का नाम
 कुछ न कुछ उसे जरूर मिलता है.
 महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
- भोले की महिमा है अपरम्पार,
 करते हैं अपने भक्तों का उद्धार,
 शिव की दया आप पर बनी रहे और
 आपके जीवन में खुशियां भरी रहें,
 महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
- सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में,
 शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में.
 महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल
 इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
 महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
- शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं
 शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं
 शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं
 शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं.
 महाशिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं!
ये भी पढ़ें- Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर करें इन चीजों का दान, भोलेनाथ की बरसेगी असीम कृपा


