Bakrid 2023: बकरीद पर दिखना चाहती है खूबसूरत, तो अपनाएं ये Makeup Tips, दिखेंगी सबसे अलग

Must Read

Bakrid 2023: बकरीद का त्योहार इस बार 29 जून को पड़ रहा है. महिलाएं इस दिन नए कपड़े पहनती हैं और तरह-तरह के पकवान बनाती हैं. बहुत सी महिलाएं ऐसी है, जो कपड़े तो काफी अच्छे से पहन लेती है, लेकिन उन्‍हे मेकअप करने का सही तरीका नही मालूम होता हे. आप भी अगर उन्‍ही महिलाओं में से एक है, तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. आजके इस लेख में हम आपको मेकअप करने का सही तरीका बताएंगे, ताकि बकरीद के मौके पर आप सबसे खूबसूरत दिख सकें. तो चलिए जानते है…

ये भी पढ़े:- OnePlus का नया धमाका! भारत में जल्‍द लॉन्‍च होंगे दो नए स्‍मार्टफोन, यहां होगी सेल

सबसे पहले चेहरे को करें साफ
अगर आप मेकअप करने जा रही है तो सबसे पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धोकर अच्छे से साफ कर लें. अगर आपने ऐसा नहीं किया, तो आपके चेहरे पर मेकअप सही से सेट नहीं होगा.

फेस को करें मॉइस्चराइज 
अगर आप मेकअप करने जा रही है तो शुरूआत करने से पहले चेहरे पर मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं. इसको लगाने के पहले चेहरे पर टोनर लगा सकती हैं.

ये भी पढ़े:- Super Sports Bike: इस बाइक को देखकर Mercedes वालों को भी हो जाती है जलन, कीमत जान हो जाएंगे हैरान

अब लगाएं प्राइमर

आपको बता दें कि प्राइमर लगाने से आपका मेकअप लंबे समय तक आपके फेश पर टिक रहेगा. प्राइमर मेकअप में मौजूद तत्वों को स्किन से दूर रखने में मददगार होता है.

फाउंडेशन
बकरीद के मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए अपनी स्किन के हिसाब से ही फाउंडेशन का चयन करें. आपकी जानकारी के लिए बता दे, फाउंडेशन का रंग आपकी स्किन टोन से मैच खाना चाहिए.

अब कंटूरिंग और फिर लगाएं हाइलाइटर

बेस लगाने के बाद अपने चेहरे को शेप देने के लिए कंटूरिंग करें. इसके बाद चेहरे पर हाइलाइटर अप्लाई करें.

ड्रेस के हिसाब से करें आई मेकअप

आपका आउटफिट अगर हैवी है, तो आई मेकअप हल्का रखें, लेकिन अगर हल्का है, तो आई मेकअप हैवी कर सकती हैं.

ब्लश
ब्लश आपके मेकअप को पूरा करने का काम करता है. इससे आपके चेहरे की रंगत और भी ज्‍यादा बढ़ जाती है.

सबसे अंत में लगाएं लिपस्टिक

अगर आप लिपस्टिक लगाने जा रही है तो उसका रंग आपके पूरे मेकअप से हिसाब से होना चाहिए. आप अपने आउटफिट और मेकअप से मेल खाते हुए लिपस्टिक शेड का ही प्रयोग करें.

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This