Independence Day 2025: 78वां या 79वां, इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा, दूर करें कंफ्यूजन

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Independence Day 2025: 15 अगस्त 1947 को हमारा देश भारत ब्रिटिश की गुलामी से आजाद हुआ था. इसलिए हर साल 15 अगस्त को बहुत धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. लेकिन आजादी के इतने वर्ष बाद लोगों के बीच इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि इस साल हम 78वां या 79वां कौन सा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं. यदि आपको भी इसको लेकर कंफ्यूजन है तो आइए इसे दूर करते हैं.

इस साल कौन सा स्वतंत्रता दिवस?

दरअसल, 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस आने में मात्र कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में लोगों के बीच इस बात को लेकर कंफ्यूजन है कि इस साल कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. बता दें कि अंग्रेंजी हुकूमत की बेड़ियों को तोड़े हुए हमें इस साल 2025 में 79 वर्ष पूरे हो रहे हैं. ऐसे में लोग इस बात को लेकर उलझे हुए हैं कि इस वर्ष 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा या 79वां. इस कंफ्यूजन को दूर करते हुए हम आपको बता दें कि साल 2025 में हम 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं.

 क्या Independence Day 2025 की थीम

गौरतलब है कि प्रत्येक साल स्वतंत्रता दिवस का जश्न एक अलग थीम के साथ होता है, जो हर साल अलग होती है. इस बार स्वतंत्रता दिवस 2023 की थीम ‘एकता, सम्मान और राष्ट्रप्रेम’ है.

मध्य रात्री में भारत को मिली थी आजादी

जैसा की हम सभी जानते हैं कि भारत को ब्रिटिश राज की गुलामी से आजादी लेने में 200 साल से अधिक का समय लगा था. स्वतंत्रता 15 अगस्त 1947 की मध्य रात्री में भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. इसी दिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने पहली बार लाल किले पर तिरंगा फहराया था. उसी समय से हर साल देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराते हैं. इस दिन पूरा देश तिरंगे के रंग में डूबा नजर आता है.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2025: भारत के अलावा 15 अगस्त को आजाद हुए थे ये देश, जानिए नाम

Latest News

भारत से बांग्लादेश को बड़ा झटका, लैंड पोर्ट से एक्सपोर्ट बंद, इन प्रोडक्ट पर लगा बैन..?

Delhi: भारत ने बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया है. भारत सरकार के कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मंत्रालय ने भारत- बांग्लादेश...

More Articles Like This