Mirzapur Tourist Places: बारिश के मौसम में प्राकृतिक सौदर्य का लेना है आनंद, तो बेस्ट है ये जगह

Must Read

Mirzapur Tourist Places: बारिश के मौसम में घूमने का मजा की अलग होता है. जहां देखों वहां हरियाली नजर आती है. घूमने के लिहाज से बारिश का मौसम बेहद ही शानदार माना जाता है. आप भी अर इस मौसम में कही घूमने का प्‍लान बना रहे है, तो आप वाराणसी से लगभग 60 कि.मी. दूर मिर्जापुर में नेचर का आनंद ले सकते हैं. आपको यहां जलप्रपात, जंगल और ऐतिहासिक किला देखने को मिल जाएगा. 

अगर आप नेचर लवर है, तो मिर्जापुर का लखनिया वॉटरफाल आपको जरुर पसंद आएगा. यहां करीब 100 मीटर की ऊंचाई से गिर रहा झरने का पानी आपको अपनी तरफ आकर्षित कर लेगा. बता दें, इस वॉटरफॉल के आस-पास लगे हरे-भरे पेड़-पौधे यहां की खूबसूरती को और बढ़ा देते है. परिवार और दोस्तों के साथ घूमने के लिए ये जगह बेहद ही शानदार है.

वहीं मिर्जापुर से करीब 30 कि.मी. दूर चुनार किला है. बता दें कि चुनार किला कई शासकों के आधिपत्य में रहा है. उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य के बाद, इस किले पर पृथ्वीराज चौहान, शहाबुद्दीन गौरी, बाबर, शेरशाहसूरी सहित कई राजाओं ने राज किया. हालांकि, आज भी यह किला अपने अंदर कई राज छिपाए हुए हैं.

Latest News

17 September 2025 Ka Panchang: बुधवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

17 September 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This