Amarnath Yatra 2023: मौसम में सुधार, बालटाल और पहलगाम से यात्रा शुरू

जम्मू-कश्मीरः तीसरे दिन कश्मीर के मौसम में सुधार होने के बाद आधार शिविर बालटाल और पहलगाम से रविवार की दोहपर बाद यात्रा शुरू करवाई गई. इससे तीर्थयात्रियों को राहत मिली है. जम्मू संभाग के बेस कैंपों से अभी भी श्रद्धालुओं को आगे जाने की अनुमति नहीं है. प्रशासन के अनुसार, मौसम और राजमार्ग की हालत को देखते हुए तीर्थयात्रियों को फिलहाल रोका गया है.

Latest News

Google पेश कर रहा एक नया स्किलिंग प्रोग्राम, भारतीय स्टार्टअप्स को बनाएगा सशक्त

टेक दिग्गज गूगल ने बुधवार को अपने ‘Google for Startups India’ पहल के तहत एक नया स्किलिंग प्रोग्राम शुरू...

More Articles Like This

Exit mobile version