असम: बाढ़ में बह गई सड़क, फंस गए 2000 पर्यटक, बनाया गया अस्थायी मार्ग

Must Read

नई दिल्लीः हर वर्ष की तरह इस साल भी बाढ़ की जद में आने से असम की स्थिति बिगड़ती जा रही है. बाढ़ के कारण उत्तरी असम के चुंगथंग के पास वाली सड़क 16 जून को ढह गई. सड़क ढहने से लगभग 2000 पर्यटक वहां फंस गए थे. बीआरओ के स्वास्तिक प्रोजेक्ट के तहत बारिश में कर्मचारियों ने रातभर काम कर क्षतिग्रस्त इलाके में पर्यटकों के लिए एक अस्थाई क्रॉसिंग का निर्माण किया.

करीब 300 पर्यटकों को आज दोपहर के 12 बजे तक बाढ़ क्षतिग्रस्त इलाके से बाहर निकाल लिया गया है. गुवाहटी से सना के पीआरओ महेंद्र रावत ने कहा कि सड़क कनेंक्टिविटी को बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि इस दौरान पर्यटकों को क्षतिग्रस्त इलाकों से निकालने का काम जारी रहेगा.

Latest News

Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में होगी भयंकर बारिश; जानिए अपडेट

Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय मानसूनी बारिश का दौर जारी है. हाल के दिनों में...

More Articles Like This