CP Radhakrishnan: भारत के 15वें उपराष्ट्रपति बनने के बाद सीपी राधाकृष्णन को देशभर से बधाई संदेश मिल रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीपी राधाकृष्णन को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.
पीएम मोदी ने किया पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा कि “सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ. एक समर्पित लोक सेवक के रूप में, उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र निर्माण, समाज सेवा और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिए समर्पित कर दिया. मैं उन्हें जनता की सेवा के लिए समर्पित एक सफल उपराष्ट्रपति कार्यकाल की शुभकामनाएं देता हूं.”
Attended the oath-taking ceremony of Thiru CP Radhakrishnan Ji. A dedicated public servant, he has devoted his life to nation-building, social service and strengthening democratic values. Wishing him a successful Vice Presidential tenure, dedicated to the service of the people.… pic.twitter.com/XvVmCqcomf
— Narendra Modi (@narendramodi) September 12, 2025
गृह मंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई
अपनी पोस्ट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “सीपी राधाकृष्णन को भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेने पर बधाई. आपका ज्ञान और अनुभव हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को और मजबूत करेगा, ताकि लोगों की बेहतर सेवा की जा सके.”
Congratulations to Shri C.P. Radhakrishnan Ji on taking oath as the Vice President of India.
Your vast knowledge and experience will further strengthen our democratic processes to serve people even better.@CPRGuv pic.twitter.com/jAgLlTf7Wo
— Amit Shah (@AmitShah) September 12, 2025
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दी शुभकामनाएं
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पोस्ट में लिखा, “भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर सीपी राधाकृष्णन को हार्दिक बधाई. आपका समृद्ध प्रशासनिक अनुभव और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता निश्चित रूप से राष्ट्र का अनेक प्रकार से मार्गदर्शन करेगी. मुझे विश्वास है कि राज्यसभा के सभापति के रूप में आपकी भूमिका हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों को और सुदृढ़ करेगी व भारत की प्रगति में सकारात्मक योगदान देगी. आपके आगामी सफल और प्रेरणादायक कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.”
Heartiest congratulations to Shri CP Radhakrishnan Ji on taking oath as the 15th Vice President of India.
Your rich administrative experience and commitment to social service will surely guide the nation in many ways. I am confident that your role as the Chairman of Rajya Sabha… pic.twitter.com/uKtLK3b2Dq
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) September 12, 2025
मोहन चरण माझी ने भी दी बधाई
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सीपी राधाकृष्णन जी को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति पद पर शपथ लेने पर हार्दिक बधाई. लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने और संसदीय परंपराओं को सशक्त बनाने के लिए सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं.”
पूरे देश के लिए खुशी और गौरव का दिन: एकनाथ शिंदे
इस मौके पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह एनडीए और पूरे देश के लिए खुशी और गौरव का दिन है. मुझे उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जो पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल रह चुके हैं. मैं उन्हें हार्दिक बधाई और धन्यवाद देता हूं.
एकनाथ शिंदे ने कहा कि “जब वे महाराष्ट्र आए थे, तो हमने उनसे कहा था कि आप जैसे व्यक्ति का महाराष्ट्र का राज्यपाल बनना राज्य के लिए सौभाग्य की बात है. अब, राज्यपाल के रूप में कार्य करते हुए वे उपराष्ट्रपति के पद पर आसीन हुए हैं.”
इसे भी पढें:-बेशर्मी पर उतर आयी कांग्रेस…, पीएम मोदी की मां का अपमान करने पर BJP-JDU ने कहा- ‘बदला लेगा बिहार’