Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले काशी में फैंस ने की पूजा, टीम इंडिया के लिए शक्ति और मनोबल की कामना 

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IND vs PAK- Final: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उतरेंगी. इस मुकाबलें से पहले शिव की नगरी काशी में क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय टीम की विजय के लिए विशेष हवन-पूजन का आयोजन किया.

वाराणसी के रविंद्रपुरी स्थित उमाशंकर मंदिर में क्रिकेट प्रेमियों ने तिरंगे और खिलाड़ियों की तस्वीरों के साथ हवन-पूजन कर टीम इंडिया के लिए शक्ति और मनोबल की कामना की. इस दौरान विशेष मंत्रोच्चारण के साथ भगवान से प्रार्थना की गई कि भारतीय टीम पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत हासिल करे.

टीम इंडिया के जीत के लिए काशी में अनूठा आयोजन

देशभर में जहां क्रिकेट प्रेमी दुआओं और उत्साह के साथ इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं, वहीं काशी में यह अनूठा आयोजन भारतीय टीम को विजयश्री दिलाने की प्रबल इच्छा को दर्शाता है. आयोजन में शामिल एक फैंन ने कहा कि “हमने यह हवन पूजन टीम इंडिया की जीत के लिए कराया है. टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला है. इस मैच में भारत ऑपरेशन सिंदूर की तरह मुंहतोड़ जवाब दे और विजयी हो, यही कामना की गई है.”

वहीं, एक अन्‍य भारतीय क्रिकेट फैंस ने कहा कि एशिया कप फाइनल को लेकर हम सभी में जबरदस्त उत्साह है. भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.  हम चाहते हैं कि भारत, पाकिस्तान को ऐसी करारी शिकस्त दे, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी न की हो.

इसके अलावा, मंदिर के पुजारी ने बताया कि हमने भगवान से प्रार्थना की है कि एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम विजयी हो. इसके लिए विशेष मंत्रोच्चार के साथ हवन-पूजन किया गया, ताकि टीम इंडिया को शक्ति और मनोबल प्राप्त हो.”

दोनों प्रतिद्वंद्वी टीमें होंगी आपने सामने  

बता दें कि यह तीसरी बार होगा जब दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें एशिया कप 2025 में आमने-सामने होंगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया ने अब तक टूर्नामेंट में अपने सभी 6 मैच जीते हैं. पिछले सुपर 4 मैच में श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में टीम इंडिया ने रोमांचक जीत हासिल की.

इसे भी पढें:- Para world archery championship: शीतल देवी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड पैरा आर्चरी में जीता गोल्ड

Latest News

सच्चा़ई सुन पाकिस्तान को लगी मिर्ची, एस जयशंकर के बयानों पर जवाब देना पड़ा भारी

Jaishankar UN Speech Terrorism : वर्तमान में भारत ने पाकिस्तान की आलोचना की है क्योंकि उसने विदेश मंत्री एस....

More Articles Like This

Exit mobile version