गांदरबल में कश्मीरी पंडितों ने मनाया वार्षिक “खीर भवानी मेला”

Must Read

Ganderbal: बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडितों ने रविवार को गांदरबल के तुलमुल्ला में वार्षिक खीर भवानी मेला के दौरान प्रसिद्ध रागन्या देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. इस बीच, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती भी वार्षिक ‘खीर भवानी मेला’ में मत्था टेकने पहुंचीं थी. “मैं यहां अपने कश्मीरी पंडित भाइयों का स्वागत करने आया हूं जो जम्मू और अन्य जगहों से आए हैं. मुफ्ती ने रविवार को संवाददाताओं से कहा, हम यहां उनकी वापसी के लिए प्रार्थना करने के लिए हैं जिन्होंने अपना घर छोड़ दिया ताकि एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम भाईचारे के साथ कश्मीरी पंडित कश्मीर में रह सकें. यह मेला कश्मीरी पंडितों का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. यह त्योहार पंडित समुदाय और मुस्लिम भाइयों के बीच भाईचारे के बारे में संदेश देता है.

मेले में पहुंचे विभिन्न समुदाय

एएनआई से बात करते हुए, आगंतुकों में से एक ने कहा, “यह शांतिपूर्ण स्थानों में से एक है. यहां घूमने के बाद हमें बहुत मजा आता है. इस मेले में विभिन्न समुदाय पहुंचे हैं. मैंने सुना है कि जम्मू से करीब 60 बसें यहां के लिए रवाना हुई हैं. यहां काम करने वाले लगभग सभी मजदूर मुस्लिम हैं और हम यहां शांति से रहते हैं.’ यह श्रीनगर से 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व में स्थित एक मंदिर में विस्थापित समुदाय की सबसे बड़ी धार्मिक सभाओं में से एक है.

जैसा कि हिंदू देवताओं के साथ रिवाज है, देवी के कई नाम हैं जिनमें राग्या या राजना [सी] शामिल हैं, साथ ही देवी, माता या भगवती जैसे मानदण्डों में भिन्नता है. खीर शब्द दूध और चावल की खीर को संदर्भित करता है जिसे देवी को प्रसन्न करने के लिए चढ़ाया जाता है. खीर भवानी को कभी-कभी ‘दुग्ध देवी’ के रूप में अनुवादित किया जाता है. खीर भवानी की पूजा कश्मीर के हिंदुओं के बीच सार्वभौमिक है, उनमें से अधिकांश उन्हें अपने संरक्षक देवता कुलदेवी के रूप में पूजते हैं.

Latest News

शहबाज शरीफ कैबिनेट ने तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने वाले फैसले को दी मंजूरी, इस प्रस्‍ताव पर भी हुई चर्चा

Tehreek-e-Labbaik Pakistan Ban: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की कैबिनेट ने आतंकवाद विरोधी कानून के तहत तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) पार्टी...

More Articles Like This