Nitish Kumar Oath: नीतीश कुमार ने 10वीं बार ली सीएम पद की शपथ, मंच पर पीएम मोदी और अमित शाह रहे मौजूद

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nitish Kumar Oath: नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत एनडीए के सभी राज्य प्रमुख उपस्थित रहे. सीएम नीतीश कुमार के साथ 26 मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे.

सम्राट चौधरी बने डिप्टी सीएम

बीजेपी विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी फिर से बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री बने. सम्राट चौधरी ने आज अपने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की.

विजय सिन्हा ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

बिहार की नई सरकार में सम्राट चौधरी के साथ विजय कुमार सिन्हा भी बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम बनाए गए हैं. विजय कुमार सिन्हा ने गांधी मैदान में आयोजित शपथ समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली.

विजय चौधरी, मंगल पाण्डेय, दिलीप जायसवाल ने ली शपथ

विजय कुमार चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, डॉक्टर दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, मंगल पाण्डेय को एक साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

लेसी सिंह, रामकृपाल यादव ने ली शपथ

लेसी सिंह, नितिन नवीन, मदन सहनी, रामकृपाल यादव, सुनील कुमार ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है.

जमा खान और रमा निषाद बनीं मंत्री

जमा खान, संजय सिंह टाइगर और रमा निषाद ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. जमा खान जेडीयू के विधायक हैं, जबकि संजय सिंह टाइगर और रमा निषाद बीजेपी कोटे से मंत्री बने हैं.

श्रेयसी सिंह पहली बार बनीं बिहार सरकार में मंत्री

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार पासवान, श्रेयसी सिंह, उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश और लखेंद्र कुमार को बिहार के मंत्री पद की शपथ दिलाई.

Latest News

Bihar Ministers Oath Ceremony: बिहार के गांधी मैदान में किन मंत्रियों ने ली शपथ, यहां देखें लिस्ट

पटना: बिहार के पटना में गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की...

More Articles Like This

Exit mobile version