Canada: कनाडा में खालिस्तान समर्थक एक बार फिर उपद्रव कर सकते हैं. सिख फॉर जस्टिस (SFJ) संगठन भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है. बताया जा रहा है कि SFJ ने वेंकूवर में भारत के वाणिज्य दूतावास पर कब्जे की धमकी दी है. SFJ ने एक पोस्टर भी जारी किया है, उसने भारतीयों को उस क्षेत्र में जाने से मना भी किया है. फिलहाल, अभी तक इस मामले को लेकर कनाडा या भारत सरकार की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है.
भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरने की धमकी
भारत और कनाडा के बीच हाल ही में फिर से संबन्धों पर चर्चा शुरू हुई है. इसको लेकर खालिस्तानी संगठन खुश नहीं हैं. उन्होंने वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास को घेरने की धमकी दी है. इस अलगाववादी संगठन ने कहा है कि वह गुरुवार (18 सितंबर) को दूतावास पर कब्जा करेगा. SFJ ने भारत और कनाडा के लोगों को दूतावास के परिसर से दूर रहने की चेतावनी दी है.
नए भारतीय उच्चायुक्त के चेहरे पर गन टारगेट का दिखाया निशान
SFJ ने एक पोस्टर भी जारी किया है जिसमें कनाडा में नए भारतीय उच्चायुक्त दिनेश पटनायक की तस्वीर लगी है. उनके चेहरे पर गन टारगेट का निशान दिखाया है. खालिस्तानी संगठन SFJ ने अपने एक प्रॉपगेंडा लेटर में लिखा है कि ‘दो साल पहले 18 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने संसद को बताया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स की भूमिका शामिल थी, जिसकी जांच चल रही है. उसको डर है कि भारतीय वाणिज्य दूतावास खालिस्तान जनमत संग्रह के प्रचारकों के खिलाफ जासूसी नेटवर्क चला रहा है.
रिपोर्ट में अपने देश में खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी की बात
इस महीने की शुरुआत में कनाडाई सरकार ने एक आंतरिक रिपोर्ट में अपने देश में खालिस्तानी आतंकवादी संगठनों की मौजूदगी की बात मानी थी और भारत के खिलाफ आतंक के लिए फंडिंग कैसे मिलती है, इसका भी जिक्र किया था. इन समूहों में बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल एसवाईएफ भी शामिल हैं. ये दोनों कनाडा में आतंकवादी संगठन के रूप में लिस्टेड हैं.
इसे भी पढ़ें. PM Modi Birthday: चायवाले से PM बनने तक की कहानी, जानें कैसा रहा है पीएम मोदी का राजनीतिक सफर