Thailand Cambodia Conflict: थाईलैंड और कंबोडिया में जारी तनाव अब खतरनाक मोड़ ले चुका है. दोनों देशों में जारी जंग में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि सीमा क्षेत्रों से हजारों व्यक्ति विस्थापित हुए है. विस्थापितों को अस्थायी आश्रयों में शरण लेनी पड़ी है. इस बीच दोनों पक्षों में संघर्ष के और अधिक तेज होने की संभावना है.
यूएन ने की आपात बैठक
दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार देर रात न्यूयॉर्क में एक आपात बैठक की. हालांकि बैठक के बाद कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया, लेकिन परिषद के एक राजनयिक के मुताबिक सभी 15 सदस्य देशों ने थाईलैंड और कंबोडिया से संयम बरतने, तनाव कम करने और विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने का अनुरोध किया है. इसके साथ ही दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) से भी सीमा विवाद में मध्यस्थता करने का आग्रह किया गया.
आसियान के अध्यक्ष ने भी की संघर्ष खत्म करने की अपील
वर्तमान में आसियान की अध्यक्षता कर रहे मलेशिया ने भी दोनों देशों से तत्काल संघर्ष खत्म करने का आह्वान किया है और मध्यस्थता की पेशकश की है. संयुक्त राष्ट्र में कंबोडिया के राजदूत छिया केओ ने बताया कि कंबोडिया ने आपात बैठक की मांग की थी. उन्होंने बिना शर्त सीजफायर और विवाद के शांतिपूर्ण समाधान की मांग दोहराई. थाईलैंड पर हमले के आरोपों पर उन्होंने कहा के हम एक छोटे देश हैं, हमारी वायुसेना भी नहीं है. हम तीन गुना बड़ी सेना वाले देश पर कैसे हमला कर सकते हैं?
https://twitter.com/indembcam/status/1887800472888881417.
थाईलैंड ने कंबोडिया को ठहराया जिम्मेदार
थाईलैंड के कार्यवाहक पीएम फुमथाम वेचायाचाई ने नागरिकों की मौत और एक अस्पताल पर हमले के लिए कंबोडिया को जिम्मेदार ठहराया है. फुमथाम वेचायाचाई का कहना है कि थाईलैंड ने उकसावे और आक्रमण के बावजूद संयम बनाए रखा है. थाई स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संघर्ष के वजह से सीमावर्ती चार प्रांतों के गांवों से 58 हजार से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं.
कंबोडिया के अधिकारियों ने बताया कि उनके यहां 23 हजार से ज्यादा लोगों को विस्थापित होना पड़ा है. इस जंग में थाईलैंड में अब तक 19 और कंबोडिया में 13 लोगों की जान जा चुकी है. सीमा के प्राचीन ता मुएन थोम मंदिर क्षेत्र में भी झड़पें हुईं, जिस पर दोनों देश दावा करते हैं. स्थिति अब भी तनावपूर्ण है.
भारत ने कंबोडिया में अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
कंबोडिया में भारतीय दूतावास की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है, “थाईलैंड-कंबोडिया बॉर्डर पर जारी झड़पों को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे इन सीमा क्षेत्रों की यात्रा करने से परहेज करें. इसके साथ ही, दूतावास ने आपातकालीन स्थिति में संपर्क के लिए एक हेल्पलाइन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किया है. भारतीय नागरिक किसी भी आपात स्थिति में दूतावास की हेल्पलाइन +855 92881676 पर संपर्क कर सकते हैं या cons.phnompenh@mea.gov.in पर ईमेल भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें :- Iran Terrorist Attack: ईरान में आतंकी हमला, कम से कम आठ लोगों की मौत