अमेरिकी स्ट्राइक से पहले ईरान ने डोनाल्ड ट्रंप को दिए तबाही भरे मैसेज, कहा- ‘ए‍क्टिव कर देगा…’

US Strikes on Iran Nuclear Sites : ईरान पर हमले के दौरान अमेरिकी एयर स्ट्राइक से पहले ईरान ने अमेरिका को धमकी भरा मैसेज भेजा था. बता दें कि इस मैसेज में ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी थी कि अगर उसके परमाणु ठिकानों पर हमला किया गया तो वह अमेरिका के अंदर छिपे स्लीपर सेल्स को एक्टिव कर देगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप को यह चेतावनी कनाडा में हुए G7 सम्मेलन के दौरान दी गई थी. जानकारी के मुताबिक अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रंप को यह मैसेज मिलने के बाद 16 जून की सुबह सम्मेलन से जल्द लौटकर इजरायल-ईरान युद्ध की स्थिति में अपने सैन्य विकल्पों पर विचार किया.

अमेरिकी शहरों की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

ऐसे में जब ईरान ने अमेरिका को यह धमकी दी तो अमेरिकी प्रशासन और कई प्रमुख शहरों की सुरक्षा एजेंसियां को हाई अलर्ट का आदेश दिया. जानकारी के मुताबिक, ईरान के धमकी भरे मैसेज के बाद अमेरिका ने न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन डीसी, लॉस एंजेलेस और शिकागो जैसे शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी. इस दौरान एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ईरान ने सच में अमेरिका के अंदर स्लीपर सेल नेटवर्क को एक्टिव किया तो यह सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है.

पाकिस्तान ने भी जताई चिंता

अमेरिका द्वारा किए गए ईरान के परमाणु ठिकानों पर हवाई कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान और ओमान जैसे देशों ने गंभीर चिंता और असहमति जताई है. इस हमले को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ईरान पर अमेरिकी हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपने एक अधिकारिक बयान में कहा कि “इस हमले में जिन लोगों की जान गई, उनके लिए मैं ईरानी जनता के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

ओमान ने अमेरिका पर जताई नाराजगी

ईरान और इजरायल के हमले को लेकर इस्लामी देशों के शांतिपूर्ण रिश्तों में अहम भूमिका निभाने वाला ओमान भी अमेरिकी कार्रवाई से बेहद नाराज नजर आया. इसी बीच ओमानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि “यह हमला एक अवैध कदम है, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन करता है.” इस दौरान ओमान ने यह भी याद दिलाया कि वह लंबे समय से ईरान और पश्चिमी देशों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाता आया है

इसे भी पढ़ें :- कप्तानी छोड़ने के फिराक में ये बांग्लादेशी क्रिकेटर, दो शतक लगाकर रचा था इतिहास

Latest News

UP में शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति का पांचवां चरण शुरू, बेटियों को सुरक्षा और स्वावलंबन की दी जा रही शिक्षा

उत्तर प्रदेश सरकार ने शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति के पांचवें चरण की शुरुआत कर दी है....

More Articles Like This

Exit mobile version