इन आरती और मंत्र के बिना पूरी नहीं मानी जाएगी भगवान विश्वकर्मा की पूजा, जानिए पूजा विधि

Must Read

Vishwakarma Puja Aarti And Mantra in Hindi: देवों के शिल्पी और वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा हर साल 17 सितंबर के दिन मनाई जाती है. विश्वकर्मा जी को विश्व को पहला इंजीनियर और वास्तुकार माना जाता है. इस दिन खास तौर पर औजारों, निर्माण कार्य से जुड़ी मशीनों, दुकानों, कारखानों आदि में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है.

ऐसी मान्यता है कि जो लोग इस दिन विधि विधान से भगवान विश्कर्मा की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करते हैं, उनके कारोबार में दिन-रात तरक्की होती है और पूरे वर्ष किसी चीज की कमी नहीं होती है. आइए जानते हैं विश्वकर्म जयंती पर किन आरती और मंत्रों से करें भगवान विश्कर्मा की पूजा…

ये भी पढ़ेंः Vishwakarma Puja 2023: विश्वकर्मा पूजा पर कब है पूजन का शुभ मुहूर्त, जानिए महत्व

विश्वकर्मा पूजा मंत्र 2023
इस दिन सुबह स्नान आदि से निवृत होकर आपको साफ कपड़े पहने. इसके बाद रुद्राक्ष की माला से नीचे दिए गए मंत्र का जाप एक माला जाप करें. मंत्र का जाप करते वक्त इस बात का ध्यान रखें मंत्र का उच्चारण सही करें वरना आपको इस मंत्र जाप का लाभ नहीं मिलेगा. मंत्र है-

ॐ आधार शक्तपे नम:, ओम कूमयि नम:, ओम अनन्तम नम:, पृथिव्यै नम:।

भगवान विश्वकर्मा की आरती

हम सब उतारे आरती तुम्हारी हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा।

युग–युग से हम हैं तेरे पुजारी, हे विश्वकर्मा…।।

मूढ़ अज्ञानी नादान हम हैं, पूजा विधि से अनजान हम हैं।

भक्ति का चाहते वरदान हम हैं, हे विश्वकर्मा…।।

निर्बल हैं तुझसे बल मांगते, करुणा का प्यास से जल मांगते हैं।

श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते हैं, हे विश्वकर्मा…।।

चरणों से हमको लगाए ही रखना, छाया में अपने छुपाए ही रखना।

धर्म का योगी बनाए ही रखना, हे विश्वकर्मा…।।

सृष्टि में तेरा है राज बाबा, भक्तों की रखना तुम लाज बाबा।

धरना किसी का न मोहताज बाबा, हे विश्वकर्मा…।।

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना, भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना।

संकट से लड़ने की शक्ति देना, हे विश्वकर्मा…।।

तुम विश्वपालक, तुम विश्वकर्ता, तुम विश्वव्यापक, तुम कष्टहर्ता।

तुम ज्ञानदानी भण्डार भर्ता, हे विश्वकर्मा…।।

भगवान विश्वकर्मा की जय। भगवान विश्वकर्मा की जय।

ये भी पढ़ेंः Happy Vishwakarma Puja Wishes 2023: विश्वकर्मा जयंती पर अपनों को ये शुभकामनाएं संदेश भेजकर दें बधाई…

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Latest News

Maharashtra News: भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी के प्रहार से बिलबिला रहा है इंडी अलायन्स: डा दिनेश शर्मा

Maharashtra News: भाजपा के चुनाव प्रभारी , राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने कहा...

More Articles Like This