ATM In Train: खुशखबरी! अब चलती ट्रेन में निकाल सकेंगे पैसे, पंचवटी एक्सप्रेस में लगा भारत का पहला एटीएम

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

ATM In Train: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस (ATM In Train) में देश का पहला ट्रेन एटीएम स्थापित कर दिया है. इसके सुविधा के बाद, यात्री चलती ट्रेन में आसानी से कैश निकाल सकते हैं. एटीएम को ट्रेन के एसी कोच में स्थापित किया गया है और इसका ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है.

रेलवे अधिकारियों ने किया ट्रायल

यह मशीन यात्रियों को ट्रेन चलने के दौरान भी कैश निकालने की सुविधा देती है. इसे भारतीय रेलवे की इनोवेटिव और नॉन-फेयर रेवेन्यू आईडिया (आईएनएफआरआईएस) के हिस्से के रूप में पेश किया गया है. इस पहल को भारतीय रेलवे के भुसावल डिवीजन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बीच सहयोग से शुरू किया गया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल अच्छा रहा और पूरी यात्रा के दौरान मशीन सुचारू रूप से काम करती रही. हालांकि, इगतपुरी और कसारा के बीच के हिस्से में कुछ समय के लिए नेटवर्क संबंधी समस्याएं आईं, क्योंकि यह रीजन सुरंगों और सीमित मोबाइल कनेक्टिविटी के कारण खराब सिग्नल के लिए जाना जाता है.

यात्रा के दौरान निकाल सकेंगे कैश

भुसावल के मंडल रेल प्रबंधक इति पांडे ने कहा, “परिणाम अच्छे रहे. लोग अब यात्रा के दौरान कैश निकाल सकेंगे. हम मशीन के प्रदर्शन की निगरानी करते रहेंगे.” पांडे ने आगे कहा कि यह आईडिया पहली बार भुसावल डिवीजन द्वारा आयोजित आईएनएफआरआईएस बैठक के दौरान प्रस्तावित किया गया था. हालांकि, एटीएम को एसी कोच में रखा गया है, लेकिन पंचवटी एक्सप्रेस के सभी 22 कोचों के यात्री इसका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि ये सभी कोच वेस्टिबुल के माध्यम से जुड़े हुए हैं.

सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी निगरानी

कैश निकासी के अलावा, यात्री एटीएम का उपयोग चेक बुक ऑर्डर करने और खाता विवरण प्राप्त करने के लिए भी कर सकते हैं. बड़ी बात यह है कि यही एटीएम मुंबई-हिंगोली जन शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए भी उपलब्ध होगा, क्योंकि यह पंचवटी एक्सप्रेस के साथ एक ही रेक साझा करता है. इसका मतलब है कि लंबे रूट पर ज्यादा यात्रियों को भी इस सुविधा का फायदा मिलेगा. सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, एटीएम में शटर सिस्टम लगाया गया है और चौबीसों घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाती है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यदि यह सेवा यात्रियों के बीच लोकप्रिय हो जाती है तो इसे और अधिक ट्रेनों में विस्तारित किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- 2024-25 में 145.5 मिलियन टन की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची भारत के राष्ट्रीय जलमार्गों पर माल ढुलाई

Latest News

Petrol Diesel Price: 01 मई के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी, यहां जानें आपके शहर में क्या है रेट?

Petrol Diesel Price 01 May, 2025: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This