पाकिस्‍तानी कुर्ती के साथ अफगानी प्लाजो देगा बिल्कुल अलग और स्टाइलिश लुक, इस होली पर जरूर करें ट्राई

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Holi Outfits: रंगो का त्‍योहार होली बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर  सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि इस दिन क्या पहना जाए? अगर आप कुर्ती के शौकीन है और होली के मौके पर ट्रेडिशनल कुर्तियों से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो पाकिस्‍तानी स्‍टाइल कुर्ती के साथ अफगानी प्‍लाजों बढ़िया ऑप्‍शन है. जी हां यह आपको बिल्‍कुल अलग और स्‍टाइलिश लुक देगा. यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने को काम करेगा.

दरअसल, यह कुर्ती रांची की बाजार में देखने को मिल रही है. यह कुर्ती काफी यूनिक है. इसकी खास बात यह है कि इसका अफगानी प्लाजो सबसे नया और यूनिक डिजाइन का है और बिल्कुल नए कांसेप्ट में है. इससे पहले ऐसा प्लाजो बाजार में नहीं आया है, इसलिए लड़कियों के बीच इसे काफी पसंद किया जा रहा है.

मिलेगा बिल्कुल अलग लुक

बात करें कुर्ती की तो यह पाकिस्तानी थीम की कुर्ती है. इसकी खासियत यह है कि स्लीव से लेकर कुर्ती थोड़ी ढीली होती है और गले का कट वी नेक शेप का है. यह खासतौर पर समर कलेक्शन के तौर पर उतारा गया है, क्योंकि यह प्योर कॉटन सिल्क है, जो पहनने में काफी आरामदायक रहेगी. साथ ही आपको स्‍टाइलिश लुक भी मिलेगा. वहीं बात करें प्‍लाजो की तो यह अफगानी है, मतलब  ढीला प्लाजो और नीचे एक रबर की पट्टी होती है. इसमें खूबसूरत फ्लावर का डिजाइन बना रहता है. साथ ही आपको दुपट्टा मिलेगा जो फुल लेंथ का होगा. डिजाइन की बात करें तो इस पर फ्लावर प्रिंट डिजाइन है.

बजट में मिलेगा ड्रेस

बता दें कि यह कुर्ती-प्लाजो सेट हर किसी के बजट में आ सकता है. यह आपको ₹1200 तक में मिल जाएगा. आप इसे घर में आसानी से हैंड वॉश कर सकते हैं, यह ना सिकुड़ेगा और ना ही इस पर बबल्स आएंगे. इसे गर्म पानी व मशीन में धोने से बचना होगा. अगर आप भी यह कुर्ती खरीदना चाहती हैं तो रांची की रंगरेज गली की कुर्ती महल दुकान में यह आपको मिल जाएगा. इसके अलावा रांची के बिग शॉप और नोवेल्टी में भी इसके अच्छे कलेक्शंस मिल जाएंगे.

ये भी पढ़ें :- Health News: देर रात तक जागना हो सकता है हानिकारक, जानिए क्या कहते हैंं एक्सपर्ट

 

Latest News

2047 तक भारत के रियल एस्टेट सेक्टर का आकार 10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान: Report

भारत का रियल एस्टेट सेक्टर 2047 तक 5-10 ट्रिलियन डॉलर तक पहुँचने का अनुमान है, जबकि वर्तमान में इसका...

More Articles Like This

Exit mobile version