Post Office Monthly Income Scheme: पति-पत्नी मिलकर पोस्ट ऑफिस में करें निवेश, हर महीने मिलेंगे 9,250 रुपए– जानें पूरी स्कीम

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

आज के दौर में सिर्फ पैसा बचाना ही काफी नहीं, बल्कि उस बचत से हर महीने भरोसेमंद आमदनी होना भी उतना ही ज़रूरी है. खासकर रिटायरमेंट के बाद या तब, जब आप बिना किसी जोखिम के एक फिक्स्ड मंथली इनकम चाहते हैं. अगर आप भी अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित रखते हुए उससे नियमित कमाई करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) आपके लिए एक बेहतरीन और भरोसेमंद विकल्प बन सकती है. यह सरकारी योजना न सिर्फ आपकी रकम को सुरक्षित रखती है, बल्कि हर महीने तय ब्याज के साथ आपकी जेब में पैसा भी पहुंचाती है.

क्या है स्कीम और क्यों इतनी खास ?

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको एक बार निवेश करना होता है और उसके बाद हर महीने आपके खाते में तय ब्याज की राशि आने लगती है. यह पूरी तरह सरकार समर्थित योजना है, इसलिए इसमें आपकी जमा पूंजी सुरक्षित रहती है और किसी तरह का जोखिम नहीं होता. यह स्कीम खास तौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है, जो बिना जोखिम उठाए हर महीने एक स्थिर और भरोसेमंद आय चाहते हैं.

कैसे मिलेंगे हर महीने ₹5,500?

इस स्कीम में निवेश की एक सीमा तय है. अगर आप अकेले खाता खुलवाते हैं, तो आप अधिकतम 9 लाख रुपए जमा कर सकते हैं. सरकार अभी इस पर 7.40% की सालाना ब्याज दर दे रही है.

मान लीजिए आप इस योजना में 9 लाख रुपए निवेश करते हैं. मौजूदा 7.40% ब्याज दर के हिसाब से आपको साल भर में करीब ₹66,600 का ब्याज मिलेगा. जब इस रकम को 12 महीनों में बांटा जाता है, तो हर महीने आपके खाते में करीब ₹5,500 सीधे जमा हो जाएंगे. यह राशि रोजमर्रा के खर्चों या छोटे-मोटे बिलों को आसानी से संभालने में काफी सहायक हो सकती है.

ज्यादा मुनाफे के लिए ‘ज्वाइंट अकाउंट’

अगर आप अपनी मंथली इनकम को और बढ़ाना चाहते हैं, तो आप अपनी पत्नी, पति या परिवार के किसी सदस्य के साथ मिलकर ‘ज्वाइंट अकाउंट’ भी खोल सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट में निवेश की सीमा बढ़कर 15 लाख हो जाती है. इस स्थिति में, 7.40% ब्याज के हिसाब से आपकी हर महीने की कमाई लगभग 9,250 रुपए हो जाएगी. यानी एक बार बड़ा निवेश और पूरे 5 साल तक हर महीने शानदार रिटर्न.

समय से पहले पैसे निकाले तो क्या होगा ?

इस योजना की अवधि 5 साल होती है. नियमों के अनुसार, आप खाता खुलने के एक साल से पहले पैसा नहीं निकाल सकते. अगर आप 1 से 3 साल के बीच खाता बंद करते हैं, तो जमा राशि पर 2% की कटौती की जाती है. वहीं, 3 साल के बाद लेकिन 5 साल से पहले पैसा निकालने पर 1% की कटौती होती है. इसलिए बेहतर यही माना जाता है कि निवेश को पूरे 5 साल तक बनाए रखा जाए, ताकि आपको इसका पूरा फायदा मिल सके.

खाता कैसे खुलवाएं ?

इस योजना में खाता खोलने की प्रक्रिया बेहद आसान है. आपको केवल अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होता है, एक आवेदन फॉर्म भरना होता है और अपनी KYC प्रक्रिया पूरी करनी होती है. इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे सामान्य दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. आप इसमें ₹1,000 से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं, हालांकि अधिकतम रिटर्न के लिए निर्धारित सीमा तक निवेश करना अधिक फायदेमंद माना जाता है.

यह भी पढ़े: Haunted Places in India: सूरज ढलते ही ये जगहें क्यों हो जाती हैं बंद? अंदर छुपा है खौफनाक सच

More Articles Like This

Exit mobile version