होली के रंग भी नहीं बिगाड़ पाएंगे आपके नाखून, बस अपनाएं ये आसान टिप्स!

Must Read

होली का त्योहार रंगों और मस्ती से भरा होता है, लेकिन कई बार रंगों के कारण हमारी त्वचा और नाखून खराब दिखने लगते हैं. खासतौर पर नाखूनों में रंग बैठ जाता है, जिसे निकालना मुश्किल हो जाता है. अगर आप चाहते हैं कि होली के रंग आपके नाखूनों को खराब न करें और वे खूबसूरत बने रहें, तो बस कुछ आसान टिप्स अपनाएं.

1. नाखूनों पर लगाएं नेल पॉलिश
होली खेलने से पहले अपने नाखूनों पर गहरे रंग की नेल पॉलिश लगाएं. इससे रंग नाखूनों पर सीधे नहीं चिपकेगा और होली के बाद इसे आसानी से हटाया जा सकेगा.
2. पेट्रोलियम जेली या नारियल तेल का इस्तेमाल करें
नाखूनों और उनके किनारों पर पेट्रोलियम जेली या नारियल तेल लगाएं. यह एक सुरक्षा परत बनाता है, जिससे रंग नाखूनों पर ज्यादा देर तक नहीं टिकता.
3. ग्लव्स पहनें (अगर संभव हो)
अगर आपको पानी वाले रंगों से होली खेलनी है, तो हाथों में ग्लव्स पहन सकते हैं. यह नाखूनों और हाथों को रंगों से बचाने का सबसे आसान तरीका है.
4. होली के बाद सही तरीके से करें सफाई
होली के बाद नाखूनों से रंग हटाने के लिए नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें. अगर रंग ज्यादा गहरा चिपक गया हो, तो नींबू के रस में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाकर नाखूनों पर रगड़ें। इससे रंग आसानी से निकल जाएगा.
5. नाखूनों को मॉइस्चराइज करें
होली के बाद नाखूनों को मजबूत और खूबसूरत बनाए रखने के लिए उन पर कोकोनट ऑयल या हैंड क्रीम लगाएं. इससे नाखून ड्राई नहीं होंगे और उनका नेचुरल ग्लो बना रहेगा.
अगर आप ये आसान टिप्स अपनाते हैं, तो होली का गाढ़ा रंग भी आपके नाखूनों को खराब नहीं कर पाएगा, और वे खूबसूरत और चमकदार बने रहेंगे.
Latest News

आज इथियोपिया दौरे पर जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम अबी अहमद अली से करेंगे मुलाकात

PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण में मंगलवार को यानी...

More Articles Like This