Small Bumps On Forehead: गर्मियों में फोरहेड पर होने लगे हैं दाने तो आजमाएं ये नुस्खें, जल्द मिलेगी निजात

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Small Bumps On Forehead: गर्मी के मौसम में ज्‍यादातर लोग कई तरह के स्किन प्रोब्‍लम्‍स से जुझते हैं. इस मौसम में हीट एक्‍सपोजर त्‍वचा को रूखा और बेजान बना देती है. गर्मियों में कई बार लोग माथा (Forehead) पर पिंपल्स या दानों होने से परेशान रहते हैं. चाहे महिला हो या पुरुष यह समस्‍या हर किसी में देखने को मिल जाती है.

माथे पर छोटे छोटे दाने निकलना अक्सर साफ-सफाई का ध्यान न रखने, हार्मोंस में चेंज या स्ट्रेस लेने की वजहों से होता है. ये दाने त्‍वचा की ऊपर की लेयर के ठीक नीचे होते हैं, जो ब्लॉक यानी बंद हो जाते हैं और उभरा सा दिखते हैं. इसके वजह से चेहरे की सुंदरा में ग्रहण लग जाता है. हालांकि इससे छुटकारा पाने के लिए लोग नए-नए ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्‍तेमाल करते हैं, फिर भी असर कम दिखता है. ऐसे में इस समस्‍या से निजात पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमाने चाहिए.

नीम के पत्ते

माथे पर निकले दानों से छुटकारा दिलाने में नीम के पत्‍ते कारगर हो सकते हैं. इसके लिए नीम के पत्तों को पानी में उबालकर उस पानी को ठंडा करें. इसे छोटे-छोटे दानों पर लगाएं. नीम के एंटीबैक्टीरियल गुण दानों को सूखने में मदद करेंगे.

हल्दी और दही

हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण और दही में लैक्टोबैसिलस बैक्टीरिया पाए जाते हैं, जो दानों को कम करने में मददगार हैं. इसका इस्‍तेमाल करने के लिए एक छोटी चम्मच हल्दी को दही में मिलाकर दानों पर लगाएं.

टी ट्री ऑयल

माथे के दानों को कम करने के लिए टी ट्री ऑयल को सीधे दानों पर लगाएं. इससे सूजन और लालिमा कम होगा. टी ट्री ऑयल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. आप इसे सीधे लगाने के बजाय किसी क्रीम में मिलाकर भी लगा सकते हैं.

एलोवेरा

दानों पर एलोवेरा लगाने के लिए इसको काटकर उसका जूस निकाल लें और दानों पर लगाएं. एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो दानों को ठीक करने में मदद करते हैं.

लहसुन

लहसुन के रस को दाने पर लगाने से दर्द और सूजन से राहत मिलती है. इसके लिए 3-4  लहसुन की कलियां लेकर पीसें और उसका रस निकाल कर कॉटन की मदद से दानों पर लगाएं. सूखने के बाद पानी से धो लें.

शहद

एंटीबैक्‍टीरियल गुण से भरपूर शहद दाने पर लगाने से उनका दर्द और सूजन कम हो सकता है. इसके अलावा माथे पर जमी गंदगी भी दूर होगी.

आलू का रस

आलू के रस को माथे के दानों पर लगाने से उनकी सूजन कम होगी और वे जल्दी ही ठीक होंगे. ध्यान रहें कि ये नुस्खे केवल नॉर्मल यूज के लिए हैं, लेकिन दानों की समस्या गंभीर है, तो डॉक्टर से जरूर मिलें.

ये भी पढ़ें :- Yoga Tourism: योग प्रेमियों के लिए बेस्ट है ये जगहें, समर वेकेशन में फैमिली के साथ जरूर करें एक्सप्लोर

 

Latest News

Kaam Ki Baat: आसानी से निकाल पाएंगे तत्काल टिकट, जान लीजिए सबसे अलग तरीका!

Easy Way To Book Tatkal Ticket: भारतीय रेल से लाखों की संख्या में प्रतिदिन लोग यात्रा करते हैं. त्योहारों...

More Articles Like This

Exit mobile version