Split Ends Hair Care Tips: हर कोई चाहता है कि उसके लंबे, घने और काले बाल हों. चाहें महिला हो या पुरुष बाल हर किसी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करता है. अपने बालों को हेल्दी और खूबसूरत बनाने के लिए लोग महंगे प्रोडक्ट से लेकर तरह तरह के पैंतरें अपनाते हैं. फिर भी प्रदूषण, धूल-मिट्टी, प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण न सिर्फ सेहत और त्वचा, बल्कि बालों पर भी बुरा असर देखने को मिलता है. इनकी वजह से बालों का झड़ना, रूखा होना, टूटना आदि तमाम समस्याएं होने लगती है. इन्हीं समस्याओं में से एक है दो मुंहें बाल. इसके बारे में लड़कियों से बेहतर आखिर कौन जान सकता है. इस समस्या से ज्यादातर लोग परेशान हैं.
क्या होते हैं दोमुंहे बाल?
धूप, गर्मी, प्रदूषण, केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स और सही हेयर केयर न करने के बालों के आखिरी छोर रूखे और बेजान हो जाते हैं, तब बात दोमुंहे हो जाते हैं. दो मुंहे यानी एक ही बाल के दो मुंह निकल आते हैं. हीटिंग ट्रीटमेंट या किसी केमिकल ट्रीटमेंट की वजह से भी बालों के टिप इतने कमजोर हो जाती है कि ये एक तरह से फ्रैक्चर हो कर दो टुकड़ों में बंटे जाते हैं. इन्हीं दो टुकड़ों को दोमुंह बाल कहा जाता है. इसके चलते बालों की ग्रोथ नहीं होती. बाल देखने में भी खराब लगता है. ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर इस समस्या से निजात पा सकते हैं. तो चलिए जानते हैं दोंमुहें बालों के लिए कुछ उपायों के बारे में….
दोमुंहे बालों के लिए उपाय
- इस समस्या से निजात पाने के लिए एक कटोरी में दही लेकर उसमें एक चम्मच शहद, ऑलिव ऑयल और एक अंडे का पीला भाग मिलाकर हेयर मास्क बनाएं. इस हेयर मास्क को पूरे सिर में और बालों पर अप्लाई करें. बीस मिनट बाद सिर धो लें.
 - पपीते को दही में मिक्स कर बालों में लगाएं. इससे भी दोमुंहे बालों की परेशानी दूर होती है. इसे सिर पर 30-40 मिनट तक रख सकते हैं.
 - बाल धोने से लगभग 2 घंटे पहले नारियल का तेल बालों पर अप्लाई करने से इस समस्या से निजात मिलती है.
 - सिर पर एलोवेरा जेल लगाएं और 30-45 मिनट रखने के बाद शैंपू से धो लें.
 
ऐसे करें दोमुंहे बालों से बचाव
- नियमित रूप से बालों की कटिंग से दोमुंहे बाल नहीं होते हैं.
 - हर रोज बालों को न धुलें. इससे बाल कमजोर और रूखे होते हैं, जिससे दोमुंहे बाल होने की संभावना ज्यादा होती है.
 - हीटिंग ट्रीटमेंट जैसे हेयर स्ट्रेटनिंग, कर्लिंग आयरन, ब्लो ड्रायर आदि का उपयोग कम करें.
 - बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें. ये बालों के टिप का ख्याल रखते हैं और इन्हें दोमुंहे होने से प्रोटेक्ट करते हैं. आजकल लीव इन प्रोडक्ट भी बाजार में मिलता हैं, जिन्हें बालों में लगा कर छोड़ दिया जाता है. ये लंबे समय तक बालों में रहते हैं और बालों को पोषण देते हुए दोमुंहे होने से प्रोटेक्ट करते हैं.
 - बाल धूलने के बाद जोर-जोर से झटक कर न सुखाएं. इन्हें किसी सॉफ्ट कॉटन टॉवल में लपेट कर रखें. जब टॉवल पानी सोख ले तब हल्के हाथों से सहलाते हुए सुखाएं.
 - इलास्टिक के ऐसे रबर बैंड का इस्तेमाल न करें, जिन्हें खोलने पर सारे बाल खिंचने लगे.
 
ये भी पढ़ें :- Valentine Day 2024: वैलेंटाइन डे को बनाना है खास! इन यूनिक आइडियाज से पार्टनर को दें सरप्राइज