हाथ-पैर की टैनिंग दूर करने में मददगार है हल्दी, जानिए इस्तेमाल का तरीका

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Turmeric to Remover Tanning: गर्मियों के मौसम में चेहरे के साथ हाथ और पैरों को एक्‍स्‍ट्रा केयर की जरूरत होती है. इस मौसम में कई तरह के त्‍वचा से जुड़ी समस्‍या होने लगती है. इन्‍हीं में से एक हैं टैनिंग का होना. इसके वजह से चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्‍सों के रंग में काफी अंतर देखने को मिलता है. चेहरे के साथ ही हाथ और पैर पर भी टैन हो जाता है.

हालांकि बहुत से लोग सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल करते हैं. लेकिन कुछ ख़ास असर नहीं देखने को मिलता है. ऐसे में आज हम आपको टैन से निजात दिलाने के लिए हल्दी का एक बेहतरीन देसी नुस्‍खा लेकर आए हैं. इसका इस्तेमाल करके आप हाथ-पैर के टैन की छुट्टी कर सकते हैं. टैनिंग की छुट्टी के लिए हल्‍दी को किस तरह उपयोग में लाएं, चलिए जानते हैं…

हल्‍दी का टैन पैक बनाने की सामग्री

  • 2 चम्मच हल्दी
  • आधा चम्मच शहद
  • टमाटर का जूस
  • रोज़ वॉटर

हल्दी का टैन पैक बनाने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले गैस ऑन कर मीडियम फ्लेम पर एक पैन रखें. पैन में 1 चम्मच हल्दी लें और अच्छी तरह रोस्ट कर लें.  हल्दी को तब तक रोस्‍ट करें जब तक की काली न हो जाए.
  • अब रोस्‍ट किए हुए हल्दी पाउडर को एक बाउल में लें. इस बाउल में आप आधा चम्मच शहद, टमाटर का जूस, रोज़ वॉटर की बूंदें अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें. आपका हल्‍दी का टैन पैक तैयार है.
  • अब इस पैक को आप अपने हाथ और पैरों पर लगाएं. लगभग 20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर पानी से धो लें. कॉटन के टॉवल से अपना हाथ पैर पोछें. ध्‍यान रहे मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें.

बता दें कि हल्दी में ऐसे कई गुण होते हैं जो टैन को हटाने में मदद करते हैं. साथ ही शहद आपकी बॉडी को नरिश करता है. टमाटर का जूस भी टैन को हटाने में कारगर है. वहीं रोज़ वॉटर आपकी त्‍वचा को कूलिंग इफेक्ट देता है.

ये भी पढ़ें :- कौन हैं D-voters… जिनके पास भारत में रहकर भी नहीं है मतदान का अधिकार?

Latest News

भारत एक्‍सप्रेस और भारत डायलॉग्‍स के तत्‍वावधान में लिट्रेचर फैस्टिवल 2025 का होगा आयोजन, जुटेंगे देश-विदेश के साहित्यकार

Literature Festival 2025: 7 से 9 नवंबर 2025 तक 'लिटरेचर फेस्टिवल' का आयोजन किया जाएगा. भारत एक्सप्रेस और भारत...

More Articles Like This

Exit mobile version