देश के कई हिस्सों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है और गर्मी में भी काफी राहत मिली है. ऐसे में लोगों ने एयर कंडीशनर (AC) का इस्तेमाल कम या बंद कर दिया है. सितंबर की शुरुआत के साथ ही AC का सीजन भी लगभग खत्म माना जा सकता है.
अब सवाल यह उठता है कि क्या सीजन खत्म होते ही AC की सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए या इसे अगले साल तक टाल देना ठीक रहेगा?
एक्सपर्ट्स क्या सलाह देते हैं?
AC एक्सपर्ट्स की मानें तो सीजन खत्म होने के तुरंत बाद ही AC की सर्विसिंग करवा लेना स्मार्ट चॉइस होती है. कारण साफ है—पूरा सीजन चलने के बाद AC के फिल्टर, कूलिंग कॉइल और ड्रेन पाइप में धूल-मिट्टी और नमी जमा हो जाती है. अगर इसे लंबे समय तक ऐसे ही छोड़ दिया जाए, तो इससे बदबू, कूलिंग में कमी और बिजली खपत जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
अभी सर्विसिंग करवाने के क्या फायदे हैं?
-
फिल्टर और कॉइल की सफाई: धूल-मिट्टी हटने से अगली बार बेहतर कूलिंग मिलेगी.
-
बिजली की बचत: साफ यूनिट कम पावर में बेहतर परफॉर्म करती है.
-
बड़ी खराबी से बचाव: समय रहते लीकेज या तकनीकी समस्याओं का पता चल जाता है.
-
लाइफ बढ़ती है: नियमित मेंटेनेंस से AC की उम्र लंबी होती है.
कब टाल सकते हैं सर्विस?
अगर आपने सीजन में AC का बहुत कम इस्तेमाल किया है और अभी भी वह ठीक से काम कर रहा है—बिना किसी बदबू या कूलिंग की कमी के—तो आप सर्विसिंग को अगले साल की शुरुआत तक टाल सकते हैं. लेकिन अगर AC पूरे सीजन चलता रहा है, तो सीजन के तुरंत बाद सर्विसिंग करवाना बेहतर है.
यह भी पढ़े: Ajab Gajab: चीन में मिली इंसानों की रहस्यमयी प्रजाति, वैज्ञानिकों की खोज से मची सनसनी